Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. शेयर बाजार में इस हफ्ते मचेगा धमाल! Tata Capital और LG Electronics समेत 7 IPO होंगे लॉन्च

शेयर बाजार में इस हफ्ते मचेगा धमाल! Tata Capital और LG Electronics समेत 7 IPO होंगे लॉन्च, इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा मौका

शेयर बाजार के लिए अक्टूबर का यह पहला हफ्ता रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय प्राइमरी मार्केट में सबसे बड़ा फंड जुटाने वाला हफ्ता साबित होने जा रहा है। इस हफ्ते 7 बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO) लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी कुल संभावित राशि 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 05, 2025 11:22 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 11:22 pm IST
IPO- India TV Paisa
Photo:CANVA इस हफ्ते 7 बड़ी कंपनियों के IPO लॉन्च होने वाले हैं।

शेयर बाजार के उत्साही इन्वेस्टर्स के लिए अक्टूबर का पहला हफ्ता बेहद खास होने वाला है। 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह हफ्ता भारतीय प्राइमरी मार्केट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा हफ्ता साबित हो सकता है। इस हफ्ते कुल सात बड़ी कंपनियों के IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी कुल रकम 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। इन्वेस्टर्स को यह सुनहरा अवसर देगा कि वे प्रमुख कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद कर भविष्य में मुनाफा कमा सकें।

सबसे पहले 6 अक्टूबर को टाटा कैपिटल (Tata Capital) का IPO लॉन्च होगा। यह NBFC का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा, जिसकी कुल कीमत 15,512 करोड़ रुपये है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 6,846 करोड़ रुपये की नई हिस्सेदारी जारी करेगी, जबकि टाटा सन्स और इंटरनेशनल फाइनेंस International Finance कॉर्पोरेशन ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से 8,666 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। टाटा कैपिटल का यह IPO पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया द्वारा जुटाए गए 27,859 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड के करीब है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया

इसके बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) का IPO 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह पूरी तरह OFS इश्यू है, जिसकी कीमत सीमा 1,080–1,140 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी की कोरियन पैरेंट LG Electronics Inc. सभी शेयर बेच रही है।

रूबिकॉन रिसर्च

फार्मास्युटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च (Rubicon Research) का IPO 9 अक्टूबर को लॉन्च होगा। यह इश्यू 1,377.50 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग में है, जिसमें 500 करोड़ रुपये की नई हिस्सेदारी और 877.50 करोड़ रुपये OFS के माध्यम से बेची जाएगी।

अन्य IPO

इसी हफ्ते केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी अपने IPO लॉन्च करेंगी। इनके कुल इश्यू का आकार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3000-5000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इसके अलावा अनंतम हाईवे ट्रस्ट का InvIT IPO भी 400 करोड़ रुपये के लिए खुलेगा। SME सेक्टर में मित्तल सेक्शन्स का IPO 52.91 करोड़ रुपये के लिए 7 से 9 अक्टूबर के बीच लॉन्च होगा। इस हफ्ते ब्रोकर और इन्वेस्टर्स के लिए अन्य SME लिस्टिंग और प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है। पेस डिजिटेक, ग्लोटिस, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, एडवांस एग्रोलाइफ और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट सहित कुल 28 नई कंपनियों के शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement