Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दहाड़ रहा शेयर बाजार, 6 दिन में सेंसेक्स 4154 अंक उछला, निवेशकों को 25 लाख करोड़ की कमाई, आखिर ऐसी तेजी क्यों?

दहाड़ रहा शेयर बाजार, 6 दिन में सेंसेक्स 4154 अंक उछला, निवेशकों को 25 लाख करोड़ की कमाई, आखिर ऐसी तेजी क्यों?

दरअसल, 17 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था। वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 24, 2025 15:39 IST, Updated : Mar 24, 2025 16:44 IST
Share Market
Photo:FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर दहाड़ रहा है। आज लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले छह दिनों की तेजी पर नजर डालें तो सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है। आपको बता दें कि 17 मार्च को सेंसेक्स 73,830.03 अंक पर खुला था। आज यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 77,984.38 अंक पर बंद हुआ है। इस तरह पिछले छह दिनों में सेंसेक्स 4100 से अधिक अंक उछला है। शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों की भी बंपर कमाई हुई है। शेयर बाजार निवेशकों की पिछले छह दिन में 25.69 लाख करोड़ की कमाई है।

दरअसल, 17 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था। वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अब सवाल उठता है कि बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में यह शानदार तेजी क्यों लौटी है? यह तेजी कहां तक जारी रहेगी? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं। 

शेयर बाजार में क्यों लौटी तेजी?

  1. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी: लगातार बिकवाली करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अब फिर से भारतीय बाजार में खरीदार बन गए हैं। पिछले चार सत्रों में से तीन में FII ने खरीदारी की है। 21 मार्च को FIIs ने ₹7,470 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई है। 
  2. घरेलू आर्थिक स्थिति में सुधार: वैश्विक स्तर पर अमेरिका के टैरिफ (शुल्क) को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और उचित वैल्यूएशन ने FII को वापस खरीदारी करने के लिए आकर्षित किया। इससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है। 
  3. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और रुपया मजबूत: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। वहीं, अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में करीब 40 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है। इससे उभरते बाजारों में निवेश अधिक आकर्षक हो गया है। निवेशक अमेरिका से पूंजी निकालकर भारत जैसे बाजारों में लगा रहे हैं।
  4. टेक्नीकल मजबूत: तकनीकी रूप से भी बाजार में मजबूती दिखाई दे रही है। निफ्टी ने पिछले सप्ताह एक मजबूत व्हाइट-बॉडी मारुबोजू कैंडल बनाई है और फरवरी के नुकसान की लगभग पूरी भरपाई कर ली है। 

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी 

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख ने घरेलू शेयर बाजार में तेजी की धारणा को समर्थन देने का काम किया। सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी। 

शॉर्ट कवरिंग ने बाजार में तेजी को बढ़ावा 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘इस सप्ताह के अंत में मासिक वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग ने बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। सेंसेक्स ने चौतरफा खरीदारी के कारण दिन में कारोबार के दौरान 78,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।’’ तापसे ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशकों में नए सिरे से भरोसा कायम होने के साथ अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के बेहतर संकेतों ने कारोबारी धारणा को और मजबूत किया।’’ एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लगातार छठा दिन रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement