Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्या आप जानते हैं कि आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया जैसे कहां लगाया है पैसा? नहीं तो यहां जानें

क्या आप जानते हैं कि आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया जैसे बड़े निवेशकों ने किन स्टाॅक में लगाया है पैसा? नहीं तो यहां जानें

आशीष कचोलिया की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में सफारी इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी लिमिटेड, पीसीबीएल, एमी ऑर्गेनिक्स, ग्रेविटा इंडिया, फाइनोटेक्स केमिकल, यशो इंडस्ट्रीज, वैभव ग्लोबल, ला ओपाला आरजी और एडोर वेल्डिंग शामिल हैं।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: May 01, 2023 6:50 IST
शेयर मार्केट ब्रोकर - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट ब्रोकर

क्या आप जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया, मधुसूदन केला जैसे बड़े निवेशकों ने किन कंपनियों के स्टाॅक में लगाया है पैसा? अगर नहीं तो हम आपको बता रहें हैं। मार्च 2023 के लिए पोर्टफोलियो समरी से पता चलता है कि दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की उच्चतम होल्डिंग टाइटन में 12,253 करोड़ रुपये है। अगला सबसे मूल्यवान होल्डिंग स्टार हेल्थ में 6,050 करोड़ रुपये है, इसके बाद मेट्रो ब्रांड्स 3,326 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स 2,475 करोड़ रुपये है। शीर्ष 10 में अन्य शीर्ष होल्डिंग्स में केनरा बैंक, इंडियन होटल्स, फेडरल बैंक, एनसीसी और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं। नई खरीदी गई होल्डिंग्स में सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर शामिल हैं।

सुनील सिंघानिया ने इन कंपनियों में किया निवेश

अन्य बड़े निवेशकों में सुनील सिंघानिया की शीर्ष होल्डिंग जिंदल स्टेनलेस हिसार में है, इसके बाद रूट मोबाइल, मास्टेक, आयन एक्सचेंज, हिंदवेयर होम इनोवेशन, टेक्नोक्राफ्ट इनोवेशन, कैरीसिल लिमिटेड, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, सारदा एनर्जी और रूपा एंड कंपनी हैं। पोटरेलियो में जो नए जोड़े गए हैं, उनमें यूनिपार्ट्स इंडिया शामिल है।

आशीष कचोलिया की टाॅप 10 होल्डिंग में ये कंपनियां शामिल

आशीष कचोलिया की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में सफारी इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी लिमिटेड, पीसीबीएल, एमी ऑर्गेनिक्स, ग्रेविटा इंडिया, फाइनोटेक्स केमिकल, यशो इंडस्ट्रीज, वैभव ग्लोबल, ला ओपाला आरजी और एडोर वेल्डिंग शामिल हैं। मुकुल अग्रवाल की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में रेमंड, रेडियो खेतान, पीडीएस, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना, एथोस लिमिटेड, अपोलो पाइप्स, आयन एक्सचेंज, डिशमैन काबोर्जेन, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स और सूर्या रोशनी शामिल हैं।

विजय केडिया की टाॅप 10 होल्डिंग में ये कंपनियां शामिल

इसी तरह, विजय केडिया की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में तेजस नेटवर्क्‍स, वैभव ग्लोबल, एलेकॉन इंजीनियरिंग, अतुल ऑटो, महिंद्रा हॉलिडेज, अफोर्डेबल रोबोटिक, सुदर्शन केमिकल, रेप्रो इंडिया, न्यूलैंड लैब्स और सियाराम सिल्क मिल्स शामिल हैं। मधुसूदन केला की शीर्ष होल्डिंग्स चॉइस इंटरनेशनल, एमके वेंचर्स कैपिटल, बॉम्बे डाइंग, संगम इंडिया, आईआरआईएस बिजनेस सर्विसेज और कोपरान में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement