Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tata Technologies IPO के लिए ₹475-500 प्राइस बैंड हुआ तय, जानें कब से ओपन होगा सब्सक्रिप्शन

Tata Technologies IPO के लिए ₹475-500 प्राइस बैंड हुआ तय, जानें कब से ओपन होगा सब्सक्रिप्शन

अपने कर्मचारियों के लिए कंपनी ने 20.28 लाख शेयर और टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 60.85 लाख शेयर रिजर्व किए हैं। शेयर 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होने की संभावना है।

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 16, 2023 11:33 IST
 टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है।- India TV Paisa
Photo:REUTERS टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है।

आईपीओ से कमाई चाहते हैं तो आपके लिए आज से शानदार मौका है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर से खुल रहा है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर 475 से 500 रुपये की लिमिट में तय किया गया है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। हालांकि, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की गई है।

आईपीओ का लॉट साइज

खबर के मुताबिक, फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 237.50 गुना है और कैप प्राइस 250 गुना है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023 के लिए डायल्युटेड ईपीएस पर बेस्ड मूल्य-आय अनुपात, कैप मूल्य पर 32.53 गुना और न्यूनतम मूल्य पर 30.90 गुना है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का लॉट साइज 30 इक्विटी शेयरों का है। उसके बाद 30 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में है।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ विवरण

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ से 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। यह आईपीओ नकद में 60,850,278 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है, जिसमें कंपनी द्वारा 46,275,000 इक्विटी शेयरों तक की पेशकश शामिल है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ शेयर 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होने की संभावना है। टाटा टेक आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारकों को 6,085,027 इक्विटी शेयरों तक आरक्षित किया गया है।

अपने कर्मचारियों के लिए शेयर रखा है रिजर्व

पुणे स्थित ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों के लिए 20.28 लाख शेयर और टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 60.85 लाख शेयर रिजर्व किए हैं। कर्मचारियों और टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए रिजर्व्ड शेयरों को छोड़कर आईपीओ शुद्ध निर्गम है। जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement