Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज शेयर बाजार का मूड क्या रहेगा? जारी रहेगी तेजी या लौटेगी मंदी, ओपनिंग बेल से पहले जानें

आज शेयर बाजार का मूड क्या रहेगा? जारी रहेगी तेजी या लौटेगी मंदी, ओपनिंग बेल से पहले जानें

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद पिछले हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी तेजी लौटी। इस हफ्ते को लेकर क्या अनुमान है? आइए जानते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 09, 2025 07:10 am IST, Updated : Jun 09, 2025 07:10 am IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी थी। सेंसेक्स 746 अंक उछलकर 82 हजार के पार बंद हुआ था। आज यानी सोमवार से नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है।  क्या इस हफ्ते बाजार में मजबूती जारी रहेगी या फिर गिरावट दिख सकती है? मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में अभी तेजी के संकेत हैं। निफ्टी एक बार 25,500 तक पहुंचने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं कि आज बाजार को कौन-कौन से फैक्टर करेंगे प्रभावित और कैसी रह सकती है चाल?

ये फैक्टर आज बाजार पर डालेंगे असर

टेक्निकल व्यू: 25,200 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट एक नए अपट्रेंड की शुरुआत हो सकती है, जिसमें धीरे-धीरे 25,600-25,800 जोन की ओर बढ़ने की क्षमता होगी। नीचे की ओर, 24,400-24,600 रेंज किसी भी सुधारात्मक चरण के दौरान एक मजबूत समर्थन क्षेत्र के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। 

पुट-कॉल रेश्यो से तेजी के संकेत 

निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर), जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 6 जून को 1.05 पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.98 था। बढ़ते पीसीआर, या 0.7 से अधिक या 1 से अधिक होने का मतलब है कि निवेशक कॉल ऑप्शन की तुलना में अधिक पुट ऑप्शन बेच रहे हैं, जो आम तौर पर बाजार में तेजी की भावना के मजबूत होने का संकेत देता है। यदि अनुपात 0.7 से नीचे गिरता है या 0.5 की ओर बढ़ता है, तो यह इंगित करता है कि कॉल में बिक्री पुट में बिक्री की तुलना में अधिक है, जो बाजार में मंदी के मूड को दर्शाता है।

एफआईआई/डीआईआई 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,010 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, डीआईआई ने 9342 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे।

रुपया

शुक्रवार को रिजर्व बैंक द्वारा विकास को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में अपेक्षा से अधिक 50 आधार अंकों की कटौती के बाद रुपया शुरुआती नुकसान से उबर गया और 11 पैसे बढ़कर 85.68 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

इंडिया VIX: इंडिया VIX, जो बाजारों में उतार-चढ़ाव को बताता है शुक्रवार को 3% गिरकर 14.63 के स्तर पर आ गया।

वैश्विक संकेत

वैश्विक मोर्चे पर, व्यापार वार्ता में विकास और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव निवेशकों की भावना को प्रभावित करना जारी रखेंगे। वैश्विक अनिश्चितताएं और टैरिफ से संबंधित जोखिम बाजार में अस्थिरता बढ़ा सकते हैं।बाजार विश्लेषकों के अनुसार, चल रही वैश्विक अनिश्चितता के कारण पिछले सप्ताह मुनाफावसूली दिखाई दी। बेहतर आय और मूल्यांकन के कारण मिड- और स्मॉल कैप ने लार्ज कैप से बेहतर प्रदर्शन किया। मजबूत अमेरिकी नौकरी डेटा और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों से थोड़ा सकारात्मक है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement