Yes Bank Share Price: येस बैंक के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयरों ने आज करीब 5 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 20.33 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद प्रॉफिट बुकिंग की वजह से इसमें तेज गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सुबह 11.03 बजे बीएसई पर येस बैंक के शेयर 0.43 रुपये (2.23%) की बढ़त के साथ 19.71 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को येस बैंक के शेयर 19.28 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
Yes Bank में 24.99% हिस्सेदारी हासिल करेगा SMBC
येस बैंक ने शनिवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में SMBC की हिस्सेदारी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया था, जिसकी वजह से आज बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। येस बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि आरबीआई ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले येस बैंक ने 9 मई, 2025 को SMBC द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी और 7 अन्य शेयरहोल्डरों से 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के साथ येस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी थी।
एसएमबीसी को नहीं माना जाएगा येस बैंक का प्रोमोटर
येस बैंक के अन्य प्रमुख शेयरहोल्डरों में भारतीय स्टेट बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। येस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था कि आरबीआई द्वारा दी गई ये मंजूरी इस पत्र की तारीख से एक साल के लिए वैलिड है। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि उक्त अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को बैंक का प्रोमोटर नहीं माना जाएगा।



































