Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 30 नवंबर तक Vivo स्‍मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगी आकर्षक छूट और विशेष कैशबैक ऑफर

30 नवंबर तक Vivo स्‍मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगी आकर्षक छूट और विशेष कैशबैक ऑफर

वीवो वी17 प्रो, वीवो इंडिया की वी-सीरीज का लेटेस्ट फोन है, जो डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के सथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 20, 2019 15:28 IST
Bajaj Finserv offers lucrative deals on Vivo smartphones- India TV Paisa
Photo:VIVO SMARTPHONES

Bajaj Finserv offers lucrative deals on Vivo smartphones

नई दिल्‍ली। बजाज फ‍िनसर्व ने अपनी ऋण और निवेश इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड के जरिये अपने ग्राहकों को वीवो स्‍मार्टफोंस की खरीदारी के लिए आकर्षक छूट, कूपन डील्‍स और कैशबैक ऑफर के साथ परेशानी मुक्‍त फाइनेंस सुविधा की पेशकश की है। इसके लिए बजाज फ‍िनसर्व ने वीवो इंडिया के साथ एक विशेष गठजोड़ किया है। यह ऑफर 30 नवंबर, 2019 तक वैध रहेगा।

यह ऑफर वीवो वी, एस और वाई सीरीज के स्‍मार्टफोंस पर ही मान्‍य है। ग्राहक बजाज फ‍िनसर्व के किसी भी पार्टनर स्‍टोर से वीवो वी17 प्रो की खरीद पर 5 प्रतिशत कैशबैक और जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

वीवो वी17 प्रो, वीवो इंडिया की वी-सीरीज का लेटेस्‍ट फोन है, जो डुअल पॉप-अप सेल्‍फी कैमरे के सथ आता है। इतना ही नहीं, बजाज फ‍िनसर्व आरबीएल बैंक सुपर कार्ड (क्रेडिट कार्ड) से बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई नेटवर्क के जरिये वीवो वी17 प्रो की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ज्‍यादा बचत का मौका मिलता है।

इसके तहत ग्राहक वीवो वी 17प्रो की खरीद पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक (अधिकतम 1500 रुपए तक) प्राप्‍त कर सकते हैं। यह ऑफर वी17 प्रो (8+128जीबी), वी15 प्रो (8+128जीबी), जेड1एक्‍स (8+128जीबी), वी15 (6+64जीबी), एस1 (4+128जीबी), एस1 (6+128जीबी), एस1 (6+64जीबी), वाई17 (4+128जीबी), वाई15 (4+64जीबी) और वाई12 (3+64जीबी) जैसे सभी मॉडल में सह-ब्रांडेड सुपरकार्ड (पोस्‍ट पात्रता और स्‍वीकृति) खरीदने का वि‍कल्‍प चुनने वाले मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है।

इसके अलावा सुपरकार्ड धारक बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई नेटवर्क पार्टनर स्‍टोर्स पर वीवो स्‍मार्टफोन खरीदते समय अपने रिवार्ड प्‍वाइंट्स को रिडीम कर, पे विथ प्‍वाइंट्स सुविधा के जरिये बड़ी बचत कर सकते हैं।

बजाज फ‍िनसर्व ने स्‍मार्टफोन ब्रांड के साथ साझेदारी के जरिये सभी वीवो मोबाइल पर शत-प्रतिशत फाइनेंस की पेशकश की है। भारत में अपने 5 साल पूरे करने और अपनी सालगिराह के मौके पर वीवो आकर्षक ऑफर पेश कर रहा है। ग्राहक बजाज फ‍िनसर्व के 1 लाख से भी ज्‍यादा पार्टनर स्‍टोर्स में से किसी से भी ईएमआई पर लेटेस्‍ट वीवो स्‍मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement