Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. BHIM App के जरिए हर महीने बचाएं 750 रुपए, व्यापारियों को भी 1000 रुपए तक लाभ

BHIM App के जरिए हर महीने बचाएं 750 रुपए, व्यापारियों को भी 1000 रुपए तक लाभ

सरकार के आधिकारिक डिजिटल इंडिया (Digital India) ट्विटर एकाउंट हेंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक ग्राहक हर महीने 750 रुपए और व्यापारी हर महीने 1000 रुपए कैशबैक के हकदार होंगे

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : April 16, 2018 10:44 IST
Cashback of Rs 750 every month for BHIM app users- India TV Paisa

Cashback of Rs 750 every month for BHIM app users and of Rs 1000 for merchants

नई दिल्ली। देश में BHIM (Bharat Interface for Money) App के जरिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कैशबैक ऑफर शुरू किया है। इस कैशबैक ऑफर के जरिए ग्राहक हर महीने 750 रुपए तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं जबकि BHIM App के जरिए पेमेंट प्राप्त करने वाले व्यापारी हर महीने 1000 रुपए तक कैशबैक के हकदार होंगे। इतना ही नहीं पहली बार अगर कोई व्यक्ति इस एप के जरिए पैसे भेजेगा तो उसे 51 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

सरकार के आधिकारिक डिजिटल इंडिया (Digital India) ट्विटर एकाउंट हेंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक ग्राहक हर महीने 750 रुपए और व्यापारी हर महीने 1000 रुपए कैशबैक के हकदार होंगे।

ग्राहकों को ऐसे मिलेगा 750 रुपए का कैशबैक

BHIM की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक को हर 100 रुपए या इससे अधिक युनीक ट्रांजेक्शन (VPA/UPI/ACCOUNT Number/Mobile Number) पर 25 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा, इस योजना के तहत ग्राहक को महीने में अधिकतम 500 रुपए तक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 10 रुपए या इससे ऊपर की 25-50 ट्रांजेक्शन पर 100 रुपए, 50-100 ट्रांजेक्शन पर 200 रुपए और 100 से ऊपर ट्रांजेक्शन पर 250 रुपए कैशबैक मिलेंगे। यानि 500 और 250 रुपए को मिलाकर ग्राहक हर महीने 750 रुपए कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

व्यापरियों को अधिकतम 1000 रुपए का कैशबैक

जिस व्यापारी ने अपने आप को ‘I Am A Merchant’ घोषित किया हुआ है और ग्राहक से BHIM App के जरिए पेमेंट हासिल करता है उसे वह हर ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक का हकदार होगा और ट्रांजेक्शन की रकम अगर ज्यादा होगी तो उसे अधिकतम 50 रुपए ही मिलेंगे। इस तरह के लेनदेन के लिए राशि 25 रुपए या इससे ऊपर होना जरूरी है और कम से कम 10 क्रेडिट ट्रांजेक्शन भी जरूरी हैं। अगर कोई बैंक मर्चेंट BHIM के जरिए पेमेंट प्राप्त करता है तो वह भी हर ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक का हकदार होगा लेकिन अधिकतम कैशबैक 50 रुपए तक ही होगा। इसके लिए कम से कम 5 क्रेडिट ट्रांजेक्शन जरूरी हैं और कम से कम ट्रांजेक्शन वेल्यू 25 रुपए होना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement