Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 1199 रुपए में GoAir से करें हवाई सफर, दिल्ली से पटना-रांची-लखनऊ के लिए बहुत सस्ता टिकट

सिर्फ 1199 रुपए में GoAir से करें हवाई सफर, दिल्ली से पटना-रांची-लखनऊ के लिए बहुत सस्ता टिकट

घरेलू उड़ान सेवा देने वाली कंपनी GoAir ने मानसून सीजन में यात्रा के दौरान सस्ते हवाई टिकट के लिए योजना शुरू की है जिसके तहत सिर्फ कम से कम 1199 रुपए में हवाई टिकट दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठान के लिए 30 जून से पहले बुकिंग कराना जरूरी है और यात्रा की अवधि 10 जुलाई से लेकर 30 सितंबर के बीच होनी चाहिए।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : June 28, 2018 15:39 IST
Go Air Ticket in Just Rs 1199 - India TV Paisa

Go Air Ticket in Just Rs 1199 

नई दिल्ली। घरेलू उड़ान सेवा देने वाली कंपनी GoAir ने मानसून सीजन में यात्रा के दौरान सस्ते हवाई टिकट के लिए योजना शुरू की है जिसके तहत सिर्फ कम से कम 1199 रुपए में हवाई टिकट दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठान के लिए 30 जून से पहले बुकिंग कराना जरूरी है और यात्रा की अवधि 10 जुलाई से लेकर 30 सितंबर के बीच होनी चाहिए।

GoAir की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1199 रुपए का टिकट मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान सेवा का है, इसके अलावा पटना से कोलकाता के लिए 1366 रुपए, बागडोगरा से गुवाहाटी के लिए 1402 रुपए, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1499 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1669 रुपए, दिल्ली से हैदराबाद के लिए 1958 रुपए, जयपुर से अहमदाबाद के लिए 1941 रुपए, दिल्ली से पटना के लिए 2065 रुपए, पटना से दिल्ली 2211 रुपए, दिल्ली से रांची 2185 रुपए और अन्य शहरों के लिए भी बहुत सस्ते मे टिकट मिल रहा है।

Go Air Ticket in Just Rs 1199

Go Air Ticket in Just Rs 1199 

इस योजना के तहत GoAir ने कुछ चुनिंदा सीटें ही तय की हुई हैं और उन सीटों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बेचा जा रहा है। योजना के तहत टिकट बुक कराने के लिए GoAir ने कुछ नियम और शर्तें भी रखी हैं जिनकी पूरी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement