Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों

बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों

Reliance Jio को लॉन्च हुए ढेढ़ महीना हो चुका है। इसके बावजूद लोगों को सिम पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। Blue और Orange सिम का राज बताते हैं।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: October 22, 2016 17:25 IST
बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों- India TV Paisa
बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों

नई दिल्ली। Reliance Jio को लॉन्च हुए ढेढ़ महीना हो चुका है। इसके बावजूद लोगों को सिम पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि, कंपनी ने सिम की बिक्री आम दुकानों पर शुरू कर दी है। इससे लोगों को सिम आसानी से पाने में मदद मिलेगी। बाजार में इस समय Jio की सिम दो रंगों (Blue, Orange) में उपलब्ध है। ऐसे आप सिम खरीदते वक्त आपके लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको ब्लू और ऑरेंज सिम का राज बताते हैं।

ऑरेंज पैकेट वाले सिम का ये है राज

  • ऑरेंज पैकेट वाला जियो का सिम वो सिम है जो कंपनी ने प्रीव्यू के वक्त लॉन्च किया था।
  • यानी ये सिम 5 सितंबर के पहले का स्टॉक है।
  • ये सिम अपने नंबर के साथ आती है जिससे आप अपने नंबर के साथ पोर्ट नहीं कर सकते।

कंपनी ने इसलिए जारी की ब्लू सिम

  • ब्लू पैकेट वाला सिम अपने प्री डिसाइड नंबर के साथ नहीं आता है।
  • इस सिम का नंबर eKYC प्रोसोस के वक्त सिस्टम द्वारा जेनरेट किया जाता है।
  • इसमें यूजर्स मनपसंद नंबर नहीं पा सकता उसे वही नंबर मिलता है जो सिस्टम की ओर से जेनरेट किया जाता है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

खरीदारी से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  • Reliance Jio के ऑरेंज पैकेट सिम इस वक्त बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं।
  • ऐसे में ब्लू सिम की ही बिक्री की जा रही है।
  • ब्लू सिम को एक्टिवेट होने में ऑरेंज सिम की तुलना में ज्यादा वक्त लगता है।
  • जियो के दोनों सिम खरीदने वालों को 31 दिसंबर तक फ्री वॉयसकॉल और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement