Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एलजी ने 21वीं एनिवर्सिरी पर शुरू की एयर कंडीशनर सेल, मिल रहा है 8600 की छूट

एलजी ने 21वीं एनिवर्सिरी पर शुरू की एयर कंडीशनर सेल, मिल रहा है 8600 की छूट

मार्च खत्‍म होने से पहले देश को गर्मी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गर्मी इतनी प्रचंड है कि दिन क्‍या रात में भी पंखे और कूलर नाकाफी हो जाते हैं। ऐसे में आपको राहत देने का एक सबसे आसान उपाय है एसी।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 31, 2018 17:24 IST
LG- India TV Paisa

LG

नई दिल्‍ली। मार्च खत्‍म होने से पहले देश को गर्मी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गर्मी इतनी प्रचंड है कि दिन क्‍या रात में भी पंखे और कूलर नाकाफी हो जाते हैं। ऐसे में आपको राहत देने का एक सबसे आसान उपाय है एसी। लेकिन इसे खरीदना और प्रयोग करना काफी महंगा होता है। लेकिन दुनिया की प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी ने आपको काम आसान बना दिया है। एलजी अपनी 21वीं एनिवर्सिरी के मौके पर अपनी एसी रेंज पर भारी छूट ऑफर कर रही है।

एलजी अपनी एसी रेंज पर भारी डिस्‍काउंट तो ऑफर कर ही रही है। साथ ही यदि आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी कैशबैक हासिल करने का मौका भी मिल रहा है। वहीं एसी खरीदकर आपको इंस्‍टॉलेशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको एलजी की ओर से 499 रुपए में इंस्‍टॉलेशन की सुविधा मिल रही है। वहीं आप यदि एलजी डुअलकूल एसी खरीदते हैं तो आपको इंस्‍टॉलेशन की सुविधा उसी दिन मिलेगी। इसके अलावा आपको 2499 रुपए चुका कर एसी घर ले जाने वाली फाइनेंस स्‍कीम भी मिल रही है।

अब जानते हैं डिस्‍कउंट के बारे में। एलजी की जायपर सीरीज़ के एसी पर 8000 रुपए की छूट मिल रही है। ऑफर के तहत यह 43990 रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं पर्ल सीरीज का एसी 8300 रुपए की छूट के साथ 34690 की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध है। जेस्‍पर सीरीज के एसी पर 7700 रुपए की छूट है, यह एसी 42790 में उपलब्‍ध है। टर्मिनेटर सीरीज का एसी 3800 रुपए की छूट के साथ 38690 रुपए में उपलब्‍ध है। फ्लोरल सीरीज का एसी 8600 रुपए की छूट के साथ 36890 रुपए में मिल रहा है। वहीं विंडो एसी पर 5300 रुपए की छूट है और यह 22690 रुपए में मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement