Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जानिए क्या है प्रधानमंत्री उज्जवल फाइनेंस योजना, क्या लोन के लिए देनी होगी 3200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस?

जानिए क्या है प्रधानमंत्री उज्जवल फाइनेंस योजना, क्या लोन के लिए देनी होगी 3200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस?

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री उज्जवल फाइनेंस योजना का एक लैटर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि सरकर इस योजना के तहत लोन उपलब्ध करा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 15, 2020 13:32 IST
जानिए क्या है...- India TV Paisa
Photo:PM KISAN

जानिए क्या है प्रधानमंत्री उज्जवल फाइनेंस योजना, क्या लोन के लिए देनी होगी 3200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं चला रही है। सरकार की छोटे कारोबारियों से लेकर आम लो​​गों के लिए शुरू की गई विभिन्न आर्थिक योजनाओं का फायदा लाखों लोगों को मिल रहा है। इन योजनाओं में कई स्कीमें लोन से जुड़ी हुई हैं। जिसके तहत सरकार कम ब्याज दरों पर महिलाओं किसानों युवाओं से लेकर युवा उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध कराती है। 

सरकार की इन योजनाओं को लेकर आम लोगों के उत्साह का कुछ धोखेबाज फायदा उठाने की कोशिश में भी रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल के दिनों में सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री उज्जवल फाइनेंस योजना का एक लैटर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि सरकर इस योजना के तहत लोन उपलब्ध करा रही है। इसके लिए लोगों को फॉर्म भरना होगा। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए 3200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मांगी जा रही है। 

PIB

Image Source : TWITTER
PIB

क्या है इस योजना की सच्चाई

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद इस प्रकार के वित्तीय धोखेबाजी की संख्या काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय यानि पीआईबी द्वारा एक खास फैक्ट चैक शुरू किया गया है। इसमें मीडिया में चल रही खबरों की सच्चाई पता की जाती है। यह खबर भी पीआईबी की फैक्ट चैक टीम के पास आई। खबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र ने इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई है। ऐसे में लोगों से इस प्रकार की स्कीम में न फंसने की सलाह दी जाती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement