Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card: आधार कार्ड असली है या नकली, ये है पता करने का आसान तरीका

Aadhaar Card: आधार कार्ड असली है या नकली, ये है पता करने का आसान तरीका

Aadhaar Card: सबसे पहले आपको बता दें कि aadhaar से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 03, 2022 17:14 IST, Updated : Aug 03, 2022 17:14 IST
Aadhaar - India TV Paisa
Photo:FILE Aadhaar

Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड आपका सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आपका सारा काम आधार कार्ड के माध्यम से निपटाया जा सकता है। आपको जमीन जायदाद खरीदनी हो या फिर सिम कार्ड, आधार आपकी पहली जरूरत बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आपको आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको पता चले कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड नकली हो तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं। साथ ही अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसके बाद हम नया आधार जल्द से जल्द से बनवाने के लिए अनधिकृत ऑपरेटर्स के पास जाते हैं।

बाजार में कई ऑपरेटर्स ऐसे हैं जो निजी परिसर में बैठकर अनधिकृत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड जारी कर रहे हैं। ये किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट करते हैं साथ में उस पर फोटो भी बदल देते हैं। इसके बाद उसे आधार कार्ड जारी कर देते हैं। यानि कि ये ऑपरेटर्स कुछ पैसों के लिए किसी को भी फर्जी आधार कार्ड पकड़ा देते हैं। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका आधार कार्ड नंबर नकली तो नहीं है। असली-नकली आधार नंबर की पहचान आप घर बैठे बेहद आसान तरीके से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है। आप अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं जो रजिस्ट्रेशन के समय या नया आधार विवरण अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

घर बैठे ऐसे चेक करें असली-नकली आधार कार्ड की पहचान

  • सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने एक आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा।
  • यहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। उसके बाद डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा (सिक्योरिटी कोड) को इंटर करें। 
  • इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें। अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका आधार नंबर (जैसे कि 3203XXXXXXXX) दिया होगा। इसके साथ ही इसके नीचे आपकी उम्र, आपका जेंडर और राज्य का नाम भी दिख जाएगा। इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली।
  • इसके साथ ही नीचे आयी आपकी फुल डिटेल अगर आधार कार्ड नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा।

ऐसे जानिए आधार कार्ड का कब और कहां किया गया है इस्‍तेमाल 

आधार प्रमाणीकरण हिस्ट्री पेज पर जाइए: https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar अपना आधार नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें। जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार के साथ उसी नंबर का पंजीकरण करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी। इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है। 

यहां फोन करके करिए आधार से जुड़ी शिकायत 

अगर आपको आधार से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करना हो तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा। आधार की यह सेवा कस्टमर केयर, फोन नंबर और मेल आईडी से अलग है। इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज कर भी जानकारी मांगी जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी हैं। आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर बदलने तक और पता समेत दूसरी जानकारियों में बदलाव ऑनलाइन किया जा सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement