Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. EPFO 3.0 : ATM से निकाल सकेगे PF का पैसा, पेंशन भी मोटी मिलेगी, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही सरकार

EPFO 3.0 : ATM से निकाल सकेगे PF का पैसा, पेंशन भी मोटी मिलेगी, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही सरकार

EPFO 3.0 : सरकार पीएफ में कर्मचारी के योगदान पर 12 फीसदी की लिमिट को हटा सकती है। इसमें कर्मचारियों को अपनी बचत के अनुसार योगदान करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। इससे कर्मचारी अधिक राशि पीएफ में जमा कर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 29, 2024 13:53 IST, Updated : Nov 29, 2024 14:01 IST
ईपीएफओ- India TV Paisa
Photo:FILE ईपीएफओ

EPFO 3.0 : केंद्र सरकार भारत के प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। साल 2025 के मध्य तक ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के बास यह सुविधा होगी कि वे डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। हालांकि, इस निकासी पर लिमिट रहेगी, जिससे इमरजेंसी में पैसा निकलान के साथ ही रिटायरमेंट के लिए भी अच्छी-खासी सेविंग हो सके। ये पहलें सरकार के महत्वाकांक्षी EPFO 3.0 प्लान का हिस्सा हैं। सरकार कर्मचारियों को उनकी बचत पर उन्हें अधिक कंट्रोल देना चाहती है। ईपीएफओ 3.0 में सरकार कर्मचारियों को कई सारी सुविधाएं देना चाहती है।

हट सकती है पीएफ योगदान में लिमिट

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार पीएफ में कर्मचारी के योगदान पर 12 फीसदी की लिमिट को हटा सकती है। इसमें कर्मचारियों को अपनी बचत के अनुसार योगदान करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। इससे कर्मचारी अधिक राशि पीएफ में जमा कर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। वहीं, नियोक्ता का योगदान सैलरी के हिसाब से तय किया जाएगा। इस समय कर्मचारियों को अपने बेसिक पे का 12 फीसदी ही पीएफ में जमा कराना होता है। वहीं, ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारी अधिक योगदान कर सकते हैं।

एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा

ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। वहीं, अभी कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। वर्तमान में कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) या उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी संगठनों द्वारा काफी समय से ईपीएफ में मिलने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने की मांग हो रही थी। अब ईपीएफओ 3.0 में पेंशन की रकम बढ़ाने पर काम होने की उम्मीद है। सरकार की इस पहल से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement