Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Confirm train ticket: होली पर UP बिहार की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट, बहुत काम आएगा ये धांसू जुगाड़

Confirm train ticket: होली पर UP बिहार की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट, बहुत काम आएगा ये धांसू जुगाड़

कभी- कभी अचानक यात्रा का हमारा प्लान बन जाता है, लेकिन समस्या यह आती है कि हमें ट्रेन में टिकट आसानी से नहीं मिलता है। वहीं आज हम आपको तत्काल टिकट लेने का आसान तरीका बता रहे है। जिसके जरिये आप आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर पायेंगे।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 12, 2023 13:15 IST, Updated : Feb 12, 2023 13:15 IST
Want to train tatkal ticket, know the easy way- India TV Paisa
Photo:CANVA ट्रेन में चाहिये तत्काल टिकट, इन बातों को आपने जाना क्या

Tatkal train ticket: कभी-कभी अचानक हमारा कहीं जाने का प्लान बन जाता है, जहां वैवाहिक कार्यक्रम, कोई खास इवेंट अटेंड करने जरूरी हो जाते हैं। दूसरी ओर यहां जाने के लिये हमारी कोई तैयारी पहले से नहीं होती है, ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत जो आती है वो ट्रेन टिकट की आती है, क्योंकि अचानक बने प्लान के कारण इसे हम बुक नहीं कर पाते हैं। वैसे ऐसे में अब चिंता करने की बात नहीं है, आज हम आपको तत्काल ट्रेन टिकट लेने के आसान स्टेप बता रहें हैं, जिसके जरिये आप अपनी यात्रा पूरी कर पायेंगे। 

यह है सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

बता दें कि आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को खास सुविधा के तहत तत्काल टिकट देता है, जिसमें आप यात्रा के एक दिन पहले टिकट बुक करके अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। वहीं यह सुविधा सभी आरक्षित वर्गो के लिए उपलब्ध होती है, जिसमें स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी,  थर्ड एसी आदि के टिकट आप यात्रा के एक दिन पहले जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

 

यह है तत्काल टिकट बुक करने का सही समय

बता दें कि आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा के एक दिन पहले तत्काल विंडो ओपन की जाती है, जहां एसी क्लास के टिकट्स के लिये तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। इसके साथ ही स्लीपर क्लास की टिकटों की बुकिंग सुबह 11 बजे से की जा सकती है। दूसरी ओर तत्काल बुकिंग करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना होता है। 

IRCTC वेबसाइट के माध्यम से ऐसे करें टिकट बुक

  1. सर्वप्रथम आपको irctc.co.in पर जाना है।  
  2. अब आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर करके इसमें लॉगिन कर लें। 
  3. लॉगिन करने के बाद बुक करने के ऑप्शन पर जाये।
  4. वहीं अब आप सोर्स स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, यात्रा तिथि का चुनाव ठीक प्रकार से देख करके कर लें। 
  5. वहीं बुकिंग के लिये क्लास आदि का चयन करके आगे बढ़े और किराये आदि को देखकर करके इसका पेमेंट करें। 
  6. अब आप बुकिंग को कन्फर्म करके, ई -टिकट को डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी एप के जरिए भी तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement