
भातरीय रिजर्व बैक (RBI) द्वारा लगातार दो बार रेपो रेट में कटौती करने के बाद अधिकांश बैंकों ने FD पर ब्याज घटाई है। इसके चलते एफडी पर मिलने वाला रिटर्न कम हो गया है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि एफडी पर शानदार रिटर्न पाने का मौका ही खत्म हो गया है। कई बैंकों में स्पेशल एफडी स्कीम पर अभी भी बेहतर रिटर्न मिल रहा है। उन्हीं में एक स्कीम Bank of Baroda की स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम है। 444 की यह FD स्कीम के बारे में आइए जानते हैं।
आम लोगों को मिला 7.10% की दर से ब्याज
BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम एक 444-दिन की अवधि वाली जमा योजना है, जो आम जनता के लिए 7.10% प्रति वर्ष, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% प्रति वर्ष, अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या उससे अधिक आयु के) के लिए 7.70% प्रति वर्ष तथा गैर-कॉलेबल (1 करोड़ रुपये से अधिक से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम तक की जमाराशि) जमाराशियों पर 7.75% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस 444 दिन की FD में आप निवेश कर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी कैसे खोलें?
आप बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्ल्ड ऐप, इंटरनेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से या शाखा में जाकर एफडी खोल सकते हैं।
100000 रुपये मैच्योरिटी पर इतने मिलेंगे
अगर आप आप बैंक ऑफ बड़ौदा की स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में 100000 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 1,08,938 रुपये मिलेंगे। यानी 8,938 रुपये का फिक्स रिटर्न।