Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. शुरू करना है अपना बिजनेस? इस सरकारी स्कीम में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन

PM Mudra Yojana : शुरू करना है अपना बिजनेस? इस सरकारी स्कीम में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन

PM Mudra Yojana में तीन कैटेगरीज के तहत लोन मिलता है। शिशु, किशोर और तरुण। ये कैटेगरीज लाभार्थी माइक्रो यूनिट या उद्यम की ग्रोथ/डेवलपमेंट और फंडिंग जरूरतों के आधार पर तय होती हैं।

Pawan Jayaswal Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 07, 2024 23:48 IST
पीएम मुद्रा योजना- India TV Paisa
Photo:FILE पीएम मुद्रा योजना

PM Mudra Yojana : अगर आप खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी है, तो केंद्र सरकार की पीएम मुद्रा योजना का फायदा उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में गैर-कारपोरेट, गैर-कृषि छोटे या माइक्रो उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। ये लोन मुद्रा लोन (Mudra Loan) कहलाते हैं। कमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs द्वारा ये लोन बांटे जाते हैं। ग्राहक www.udyamimitra.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम मुद्रा योजना में है 3 कैटेगरी

पीएम मुद्रा योजना में तीन कैटेगरीज के तहत लोन मिलता है। शिशु, किशोर और तरुण। ये कैटेगरीज लाभार्थी माइक्रो यूनिट या उद्यम की ग्रोथ/डेवलपमेंट और फंडिंग जरूरतों के आधार पर तय होती हैं। शिशु लोन में 50,000 रुपये तक के लोन कवर होते हैं। इस कैटगरी में वे उद्यमी आते हैं, जो या तो शुरुआती चरण में हैं या जिन्हें अपना बिजनेस शुरू करने में अभी कम फंड की जरूरत है। किशोर कैटेगरी में 5 लाख रुपये तक के लोन आते हैं। इस कैटेगरी में वे उद्यमी आते हैं, जो पहले से अपना बिजनेस शुरू कर चुके हैं और अपने बिजनेस के विस्तार के लिए और पैसा चाहते हैं। तीसरी कैटगरी तरुण लोन की होती है। इसमें 10 लाख रुपये तक के लोन कवर होते हैं। यह मुद्रा लोन में दी जाने वाली सबसे अधिक राशि है।

कैसा हो बिजनेस?

मुद्रा लोन के लिए आपका बिजनेस इनमें से कोई एक होना चाहिए :

स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज

दुकानदार
फल और सब्जी वेंडर
शिल्पी/कारीगर
खेती से जुड़ी एक्टिविटीज जैसे- मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गीपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण, आदि।
 

मुद्रा लोन के लिए कैसे करें अप्लाई

आप बैंक ब्रांच में जाकर मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप उद्यम मित्र पोर्टल www.udyamimitra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपकी एप्लीकेशन कई कर्ज देने वाले संस्थानों को दिख जाएगी। मुद्रा लोन में आवेदन के लिए एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ जैसे अहम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपके बिजनेस का आकलन, रिस्क फैक्टर्स और आपकी वित्तीय क्षमता को देखते हुए बैंक आपको लोन दे देगा। 

मुद्रा लोन बैंकों के अलावा इन लेंडिंग सस्थानों के जरिए मिलेगा:

राज्य द्वारा संचालित को-ऑपरेटिव बैंक
रीजनल सेक्टर से ग्रामीण बैंक
माइक्रो फाइनेंस ऑफर करने वाले संस्थान
बैंक के अलावा फाइनेंशियल कंपनीज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement