Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PNB के ग्राहकों के लिए बहुत जरूरी सूचना, इग्नोर करने की गलती पड़ सकती है भारी

PNB के ग्राहकों के लिए बहुत जरूरी सूचना, इग्नोर करने की गलती पड़ सकती है भारी

अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं और आपने 30 नवंबर, 2024 तक अपने बैंक खाते का केवाईसी अपडेट नहीं कराया था तो आपके लिए इस बार केवाईसी अपडेट कराना बहुत जरूरी है। अगर आप 23 जनवरी से पहले केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपके बैंक खाते में कई तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं, जिससे आप कोई जरूरी और अहम काम नहीं कर पाएंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 17, 2025 12:42 IST, Updated : Jan 17, 2025 12:47 IST
pnb, punjab national bank, pnb customers, punjab national bank customers, pnb savings account, pnb a
Photo:PTI किन ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी

PNB: पंजाब नेशनल बैंक, मार्केट कैप के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं यानी अगर पीएनबी में आपका बैंक खाता है तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। जी हां, इस मामले में पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी किया है। अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं और आप इस नोटिस को इग्नोर करते हैं तो आप अपने लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। दरअसल, पीएनबी ने अपने ग्राहकों को 23 जनवरी, 2025 से पहले केवाईसी डिटेल्स को अपडेट कराने के लिए कहा है।

क्या है पीएनबी केवाईसी की पीरियॉडिक अपडेशन पॉलिसी

पीएनबी ने कहा है कि सभी बैंकिंग सर्विसेज का बिना रोक-टोक इस्तेमाल करने के लिए 23 जनवरी से पहले केवाईसी अपडेट कराना बहुत जरूरी है। पीएनबी केवाईसी के पीरियॉडिक अपडेशन पॉलिसी के मुताबिक, "केवाईसी के पीरियॉडिक अपडेशन के लिए बैंक द्वारा रिस्क-बेस्ड अप्रोच अपनाया जाता है। अकाउंट खोलने/आखिरी केवाईसी अपडेशन की तारीख से हाई रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक दो साल में कम से कम एक बार, मॉडरेट रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 8 साल में एक बार और कम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 10 साल में एक बार पीरियॉडिक अपडेशन किया जाएगा।"

किन ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ये केवाईसी अपडेशन उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खातों का केवाईसी अपडेशन 30 नवंबर, 2024 तक होना था लेकिन उन्होंने अपडेट नहीं कराया था। बैंक ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक 23 जनवरी से पहले केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं कराता है तो उनके बैंक अकाउंट की एक्टिविटीज प्रतिबंधित हो सकती हैं। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर किसी ग्राहक के अकाउंट की की एक्टिविटीज प्रतिबंधित होती हैं तो उसके बैंक से जुड़े कई जरूरी काम अटक सकते हैं।

प्रतिबंध लगा तो अटक सकते हैं जरूरी काम

अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं और आपने 30 नवंबर, 2024 तक अपने बैंक खाते का केवाईसी अपडेट नहीं कराया था तो आपके लिए इस बार केवाईसी अपडेट कराना बहुत जरूरी है। अगर आप 23 जनवरी से पहले केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपके बैंक खाते में कई तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं, जिससे आप कोई जरूरी और अहम काम नहीं कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement