Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 1 महीने में दूसरी बार FD पर इतना घटाया ब्याज

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 1 महीने में दूसरी बार FD पर इतना घटाया ब्याज

एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी योजना अमृत वृष्टि पर भी ब्याज दर में 20 बीपीएस की कटौती की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 17, 2025 14:09 IST, Updated : May 17, 2025 14:10 IST
SBI
Photo:FILE एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है। दरअसल, बैंक ने एफडी पर एक बार फिर ब्याज घटा दिया है। आपको बता दें कि एसबीआई ने आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में कटौती की है, जो 16 मई, 2025 से प्रभावी हो गई है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ने सभी अवधियों में एफडी दरों में 20 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है। पिछली बार 15 अप्रैल, 2025 को एसबीआई ने एफडी पर ब्याज घटाया था। यानी पिछली एफडी दर में कटौती के ठीक एक महीने बाद दूसरी बार कटौती हो गई है।

कटौती के बाद एफडी पर ब्याज दरें 

एसबीआई द्वारा सभी अवधियों में 20 बीपीएस कटौती के बाद, 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 3.30% और 6.70% सालाना (विशेष एफडी के बिना) के बीच एफडी पर ब्याज दरें देगा। इससे पहले, एसबीआई 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के एफडी पर 3.50% से लेकर 6.9% प्रति वर्ष तक ब्याज प्रदान कर रहा था। 

अवधि  15 अप्रैल तक ब्याज दरें 16 अप्रैल 2025 से ब्याज दरें 
7 दिन से 45 दिन तक    3.5%  3.3%
46 दिन से 179 दिन तक   5.5%   5.3% 
180 दिन से 210 दिन तक   6.25%  6.05% 
211 दिन से 1 वर्ष से कम  6.5%  6.3% 
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम  6.7%  6.5% 
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम  6.9%  6.7% 
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम  6.75% 6.55% 
5 वर्ष से 10 वर्ष तक  6.5%  6.3%

स्पेशल एफडी के ब्याज दरों में भी कटौती 

एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी योजना अमृत वृष्टि पर भी ब्याज दर में 20 बीपीएस की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, "अमृत वृष्टि योजना की विशिष्ट अवधि 444 दिन है, जिसे आम जनता के लिए 7.05% से संशोधित कर 6.85% कर दिया गया है।" बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.50% (एसबीआई वी केयर सहित) के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई की विशेष एफडी योजना पर 7.35% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश की जाती है। संशोधन के बाद, सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) को 7.45% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement