Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 30 सितंबर तक FD करें और पाएं बंपर रिटर्न, इन बैकों की स्पेशल एफडी में निवेश का मौका

30 सितंबर तक FD करें और पाएं बंपर रिटर्न, इन बैकों की स्पेशल एफडी में निवेश का मौका

आरबीआई आने वाले दिनों में ब्याज दर में कटौती कर सकता है। उसके बाद बैंक एफडी पर ब्याज घटाएंगे। अभी एफडी पर सबसे अधिक ब्याज पाने का सुनहरा मौका है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 09, 2024 15:59 IST, Updated : Sep 09, 2024 16:00 IST
Special FD- India TV Paisa
Photo:FILE स्पेशल एफडी

देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक स्पेशल एफडी स्कीम की पेशकश कर रहे हैं। इन योजनाओं की पेशकश करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडियन बैंक, IDBI और पंजाब और सिंध बैंक शामिल हैं। आप इस मौके का फायदा उठाकर एफडी पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये सारे स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 है। यानी आपको इस महीने के आखिरी तक निवेश करना होगा। अगर बैंक डेट आगे बढ़ाएंगे तो आप अगले महीने भी निवेश कर पाएंगे। 

SBI Wecare

SBI ने अपनी वीकेयर स्कीम को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस स्कीम में नए ग्राहक या विथड्रावल के बाद फिर निवेश करने वाले निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज दर 7.50% है।

आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम उत्सव कॉलेबल एफडी की वैधता तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। यह 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की विशेष अवधि के लिए उपलब्ध है। बैंक सामान्य नागरिकों को 300 दिनों की उत्सव एफडी पर 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज दर प्रदान करता है। 444 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.85% है।

पंजाब और सिंध बैंक

पंजाब और सिंध बैंक (PSB) ने 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, बैंक ने 1 जुलाई, 2024 से अपनी सावधि जमा दरों में संशोधन किया है। 222 दिनों की FD के लिए बैंक 6.30% की ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि 333 दिनों की अवधि वाले विशेष जमा पर यह 7.15% प्रदान करता है।बैंक 444 दिनों की अवधि पर आम नागरिकों को 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है।

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक आम जनता को इंड सुपर नाम से स्पेशल एफडी स्कीम दे रहा है। इसमें 300 दिन की स्पेशल पर, 7.05% ब्याज दर देता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7.55% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% है।400 दिनों की विशेष एफडी के लिए यह आम जनता को 7.25% ब्याज देता है तथा वरिष्ठ नागरिकों और अति वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.75% और 8.00% ब्याज मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement