Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ₹200 से ज्यादा नहीं होगी किसी भी मूवी टिकट की कीमत, इस राज्य ने किया बड़ा ऐलान

₹200 से ज्यादा नहीं होगी किसी भी मूवी टिकट की कीमत, इस राज्य ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कर्नाटक कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाएगा। हाल ही में, रक्षित शेट्टी और ऋषभ शेट्टी जैसे प्रमुख कन्नड़ एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने शिकायत की थी कि कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ 'कंटेंट' को प्रदर्शित करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 07, 2025 16:28 IST, Updated : Mar 07, 2025 16:28 IST
cinema, cinema halls, movie theatre, movie tickets, movie ticket price, movie ticket prices, movie t
Photo:PARAMOUNT STUDIOS मैसुरू में 500 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप की जाएगी फिल्म सिटी

सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के शौकीनों के लिए आज एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। किसी भी सिनेमाघर में किसी भी फिल्म की टिकट की कीमत 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। हालांकि, फिल्म के शौकीनों को ये मजा सिर्फ एक ही राज्य में मिलेगा। जी हां, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि मल्टीप्लेक्स समेत राज्य के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये सीमित की जाएगी। सिद्धरमैया ने अपने 16वें बजट में ये कन्नड़ फिल्मों को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया।

कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाएगा ओटीटी प्लेटफॉर्म

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कर्नाटक कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाएगा। हाल ही में, रक्षित शेट्टी और ऋषभ शेट्टी जैसे प्रमुख कन्नड़ एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने शिकायत की थी कि कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ 'कंटेंट' को प्रदर्शित करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। रक्षित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस परमवाह स्टूडियो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण जुलाई 2024 में एक कस्टम प्लेटफॉर्म पर अपनी कन्नड़ वेब सीरीज 'एकम' की स्ट्रीमिंग शुरू की थी।

सिनेमा सेक्टर को दिया जाएगा इंडस्ट्री का दर्जा

मुख्यमंत्री ने राज्य के सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दिखाने वाली फिल्मों को संरक्षित करने के लिए डिजिटल और नॉन-डिजिटल दोनों प्रारूपों में कन्नड़ फिल्मों का संग्रह बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं। सिद्धरमैया ने स्टेकहोल्डर्स की एक अन्य मांग पर ध्यान देते हुए कहा कि सिनेमा सेक्टर को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाएगा और इसे इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत दी जाने वाली अन्य सभी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

मैसुरू में 500 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप की जाएगी फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री के मुताबिक शहर के नंदिनी लेआउट में कर्नाटक फिल्म अकेडमी के स्वामित्व वाली 2.5 एकड़ जमीन पर सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के तहत एक मल्टीप्लेक्स मूवी थियेटर कॉम्प्लेक्स भी डेवलप किया जाएगा। सिद्धरमैया ने कहा कि मैसुरू में पीपीपी मॉडल के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल लेवल की फिल्म सिटी डेवलप करने के लिए 150 एकड़ जमीन सूचना और जनसंपर्क विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement