Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, UIDAI ने जारी की नई लिस्ट

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स, UIDAI ने जारी की नई लिस्ट

UIDAI ने आधार में होने वाले 4 प्रमुख प्रमाण- पहचान, घर का पता, जन्म तिथि का प्रमाण और रिश्ते के प्रमाण के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स तय किए हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 07, 2025 07:55 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 07:55 pm IST
aadhaar, aadhaar card, aadhaar card update, required documents for aadhaar card update, uidai, आधार - India TV Paisa
Photo:FILE पहचान के प्रमाण के लिए अब किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम और महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। दरअसल, UIDAI ने नया आधार कार्ड बनवावे या मौजूदा आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की नई लिस्ट जारी की है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए नया आधार बनवाना है या अपने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई अपडेट या बदलाव कराना है तो अब आपको नई लिस्ट के हिसाब से डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे। ये नया नियम भारतीय नागरिकों के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (OCI कार्डधारक), 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे और लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे लोगों के लिए लागू होगा।

पहचान के प्रमाण के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

UIDAI ने आधार में होने वाली प्रमुख चीजों- पहचान, घर का पता, जन्म तिथि के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स तय किए हैं। पहचान के प्रमाण के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी कंपनी द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड, मनरेगा कार्ड, पेंशनर कार्ड में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पते के प्रमाण के लिए बिजली, पानी, गैस, लैंडलाइन बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, पेंशन, सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

जन्म तिथि बदलवाने के लिए कौन-सा दस्तावेज चाहिए

इसी तरह, जन्म तिथि के प्रमाण के लिए स्कूल की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, सरकारी प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि हो, इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। बताते चलें कि यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में फ्री ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा को 14 जून, 2026 तक बढ़ा दिया है। बताते चलें कि आज के समय में आधार कार्ड सबसे अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड के बिना आपके जरूरी-से-जरूरी काम अटक सकते हैं। इसके अलावा, आधार कार्ड के बिना आप कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रह सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement