Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. EPFO update: क्‍या 8.5% ब्‍याज अभी तक नहीं हुआ आपके खाते में जमा? यह हो सकता है कारण

EPFO update: क्‍या 8.5% ब्‍याज अभी तक नहीं हुआ आपके खाते में जमा? यह हो सकता है कारण

ईपीएफओ के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 8 से 10 प्रतिशत पीएफ सब्सक्राइर्ब्स को उनके खाते में ब्याज की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 16, 2021 13:36 IST
EPFO update not credit 8.5 percent interest on account know the reason check details- India TV Paisa

EPFO update not credit 8.5 percent interest on account know the reason check details

नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 40 लाख सब्‍सक्राइर्ब्‍स के पीएफ खाते (PF account) में अबतक वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए घोषित 8.5 प्रतिशत ब्‍याज जमा नहीं हुआ है। ऐसा उनकी केवाईसी में कर्मचारी की जानकारी का बेमेल होने के कारण हुआ है। ईपीएफओ ने बताया कि यह गड़बड़ी नियोक्‍ता की तरफ से है। अंग्रेजी अखबार मिंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बेमेल केवाईसी की वजह से 8 से 10 प्रतिशत ईपीएफ सब्‍सक्राइर्ब्‍स के खाते में अभी तक वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देय ब्‍याज की रकम जमा नहीं हो पाई है।

मोदी सरकार ने 31 दिसंबर, 2020 को लगभग 6 करोड़ ईपीएफ सब्‍सक्राइर्ब्‍स (EPF subscribers) को नए साल का तोहफा देते हुए 2019-20 के लिए ईपीएफ खाते में देय 8.5 प्रतिशत ब्‍याज के भुगतान को मंजूरी दी थी। उसी दिन श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने घोषणा की थी कि पीएफ सब्‍सक्राइर्ब्‍स को 1 जनवरी से उनके पीएफ खाते में ब्‍याज की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: आप भी State Bank of India की इस स्‍कीम से हर महीने कमा सकते हैं 10,000 रुपये

ईपीएफओ के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 8 से 10 प्रतिशत पीएफ सब्‍सक्राइर्ब्‍स को उनके खाते में ब्‍याज की राशि अभी तक प्राप्‍त नहीं हुई है। ऐसा उनके बेमेल केवाईसी की वजह से हुआ है। हालांकि, इस बात को लेकर अधिकारी भी हैरान हैं कि जब प्रत्‍येक लेनदेन ऑनलाइन किया जाता है तब ऐसे में यह देरी कैसे हुई।

KYC सही न होने पर होता है नुकसान

कर्मचारी भविष्‍य निधि खाते का केवाईसी होना बहुत जरूरी है। अगर केवाईसी सही नहीं है या पूरा नहीं है तो आप ईपीएफओ की ऑनलाइन सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते हैं। केवाईसी के बिना पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता है। केवाईसी न होने पर ईपीएफओ सदस्‍य ई-सेवा पोर्टल की कई ऑनलाइन सेवाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे। इनमें पैसा निकासी, खाता ट्रांसफर करना, नॉमिनी बनाना जैसी सेवाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, एक मिस कॉल पर घर आएगा LPG सिलेंडर

घर बैठे कराएं KYC

ईपीएफओ सब्‍सक्राइर्ब्‍स घर बैठे अपना केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर केवाईसी विकल्‍प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपना पैन, आधार, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी उपलब्‍ध करानी होगी। इसके बाद आपका पैन और आधार यूएएन पोर्टल से लिंक हो जाएगा। हालांकि इसको सत्‍यापित कराने के लिए नियोक्‍ता से कहना होगा।

यह भी पढ़ें: केवल 7500 रुपये में घर ले जाएं नई मोटरसाइकिल, Honda लेकर आई ये शानदार ऑफर

ऑनलाइन ऐसे चेक करें EPF अकाउंट का बैलेंस

यदि आप EPFO के सब्‍सक्राइबर हैं, तो आप स्‍वयं अपने प्रोविडेंट फंड की जानकारी चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ सब्‍सक्राइर्ब्‍स कई तरीकों जैसे एसएमएस, ऑनलाइन, मिस्‍ड कॉल और उमंग एप के माध्‍यम से घर बैठे ही ऐसा कर सकते हैं।

  • epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें।
  • अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा कोड भरें।
  • e-Passbook पर क्लिक करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब मेंबर आईडी चुनें।
  • अब आप अपने एकाउंट में कुल ईपीएफ बैलेंस को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज ही करा लें आधार से जुड़ा ये जरूरी काम, अगले महीने बंद हो सकता है बैंक अकाउंट!

उमंग एप के जरिये ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस

  • मोबाइल में उमंग एप को खोलें।
  • ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  • कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें।
  • व्‍यू पासबुक ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • अपने यूएएन नंबर और ओटीपी को भरें।
  • अब आपके सामने ईपीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : Fastag नहीं तो आज से भरना होगा दोगुना टोल टैक्स, यहां से तुरंत खरीदें

एसएमएस के जरिये ईपीएफ बैलेंस की जानकारी

मोबाइल नंबर के अलावा, यूएएन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड सदस्‍य अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजकर भी पीएफ की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा।

यह भी पढ़ें :नहीं मिला पीएम किसान निधि का पैसा! ऐसे ठीक करें आधार नंबर की गलती

मिस्‍ड कॉल देकर ऐसे पता करें ईपीएफ बैलेंस

यूएएन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड ईपीएफओ सब्‍सक्राइर्ब्‍स 011-22901406 पर यूएएन के साथ रजिस्‍टर्ड अपने मोबाइल नंबर के जरिये एक मिस्‍ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते में जमा शेष की स्थिति पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :उत्‍तराखंड आपदा में मृतकों के परिजनों के लिए राहत, NTPC देगी परिवार को इतना मुआवजा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement