Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Cheapest Home Loan: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें ब्याज दरें

Cheapest Home Loan: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के तमाम बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, होम लोन में आपके क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री, फाइनेंशियल स्टेटस जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 19, 2025 12:00 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 12:00 pm IST
home loan, home loan interest rate, home loan interest rates, home loan rate, cheapest home loan, sb- India TV Paisa
Photo:FREEPIK होम लोन के लिए काफी अहम है क्रेडिट स्कोर

Cheapest Home Loan: देशभर में घर-मकान की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खास बात ये है कि घरों की डिमांड अब सिर्फ लो बजट या मिड बजट तक ही सीमित नहीं बल्कि हाई बजट तक पहुंच गई है। घरों की बढ़ती डिमांड की वजह से होम लोन की डिमांड में भी काफी इजाफा हो रहा है। घर खरीदार अब सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी मकान खरीदने के लिए होम लोन ले रहे हैं। अगर आप भी घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। यहां हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बताएंगे, जो अपने ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं।

सभी बैंकों ने सस्ता किया होम लोन

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के तमाम बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, होम लोन में आपके क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री, फाइनेंशियल स्टेटस जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री और फाइनेंशियल स्टेटस अच्छा है तो बैंक बिना किसी अड़चन के आपको लोन दे देगा और अगर ऐसा नहीं है तो लोन मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन ऑफर कर रहा है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन मुहैया करा रहा है।
  • पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक 8.25 प्रतिशत की शुरुआती दर से होम लोन ले सकते हैं।

प्रोसेसिंग फीस 

बताते चलें कि बैंक होम लोन या किसी भी अन्य लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करते हैं। अलग-अलग बैंक अपने-अपने हिसाब से प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। जहां कुछ बैंक लोन अमाउंट पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं तो कुछ बैंक एक फिक्स रकम चार्ज करते हैं। हालांकि, कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करते हैं। होम लोन पर और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक विजिट कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement