Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्या क्रेडिट कार्ड पेमेंट फेल होने पर भी कम हो जाता है आपका CIBIL स्कोर? यहां समझ लें ये जरूरी बातें

क्या क्रेडिट कार्ड पेमेंट फेल होने पर भी कम हो जाता है आपका CIBIL स्कोर? यहां समझ लें ये जरूरी बातें

क्रेडिट कार्ड बकाया पेमेंट में भले ही आपको लगे कि आपने अपना पेमेंट एक दिन या एक सप्ताह से चूका है, लेकिन आपकी ब्याज देयता आपके अनुमान से ज्यादा हो सकती है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 21, 2025 8:35 IST, Updated : May 21, 2025 8:35 IST
क्रेडिट कार्ड पेमेंट फेल होने को बैंक निगेटिव अर्थ में आंकते हैं।
Photo:INDIA TV क्रेडिट कार्ड पेमेंट फेल होने को बैंक निगेटिव अर्थ में आंकते हैं।

कई बार आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं लेकिन वह फेल या असफल हो जाता है। आप सोचते होंगे कि इससे क्या ही फर्क पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। क्रेडिट कार्ड पेमेंट फेल होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि गलती या पेमेंट करने में असमर्थता के चलते पेमेंट फेल हो सकता है, लेकिन बैंक इसे निगेटिव अर्थ में देखते हैं।

आपके फाइनेंस और CIBIL स्कोर पर असर

हमेशा याद रखें कि आपके छूटे हुए भुगतानों (देर से भुगतान शुल्क सहित) पर ब्याज प्रतिदिन चक्रवृद्धि होता है। क्रेडिट कार्ड पर मासिक ब्याज दरें बकाया राशि (मूलधन, ब्याज और विलंब शुल्क) पर 3-4% प्रति माह तक हो सकती हैं। cibil के मुताबिक, भले ही आपको लगे कि आपने अपना पेमेंट एक दिन या एक सप्ताह से चूका है, लेकिन आपकी ब्याज देयता आपके अनुमान से ज्यादा हो सकती है। सिर्फ न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने या कुछ महीनों तक भुगतान न करने से आपकी देय राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

ऐसे समझ सकते हैं क्या होता है असर

मान लीजिए आप 6 महीने तक सिर्फ न्यूनतम देय राशि का पेमेंट करते हैं। माना 1 मई को, आप अपने क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपये की खरीदारी करते हैं, जिस पर 3% प्रति माह ब्याज दर है। फिर आप अगले 6 महीनों के लिए सिर्फ न्यूनतम देय राशि (महीने के आखिर में बकाया राशि का 5%) का भुगतान करना चुनते हैं और उस क्रेडिट कार्ड पर कोई अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करते हैं। 6 महीने (दिसंबर) के आखिर में अपना बैलेंस राशि चुकाते समय, आपको 1,560 रुपये का भुगतान करना होगा। यह खर्च की गई मूल राशि से 56% अधिक है।

कार्ड पर कोई और खरीदारी किए बिना भी, न्यूनतम भुगतान का विकल्प चुनने से आपकी पुनर्भुगतान अवधि लगभग 9 वर्ष तक बढ़ जाएगी। अगर आप न्यूनतम राशि का भुगतान नहीं करने का फैसला लेते हैं, तो न केवल आप देनदार होंगे और आपका CIBIL स्कोर प्रभावित होगा, बल्कि आपको खर्च की गई राशि से दोगुने से भी अधिक राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement