Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 10,000 या 15,000 रुपये महीने की SIP से ₹1 करोड़ कितने साल में जमा हो जाएंगे? समझिए म्यूचुअल फंड का कैलकुलेशन

10,000 या 15,000 रुपये महीने की SIP से ₹1 करोड़ कितने साल में जमा हो जाएंगे? समझिए म्यूचुअल फंड का कैलकुलेशन

अपनी लाइफ में आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। आप एसआईपी के जरिए हर महीने छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 04, 2025 23:31 IST, Updated : Jun 04, 2025 23:31 IST
इन्वेस्टमेंट
Photo:PIXABAY इन्वेस्टमेंट

Mutual Fund SIP Calculator : समय, नियमित निवेश और कंपाउंडिंग की पावर। अगर आपके पास ये तीनों हैं, तो आपको करोड़पति या अरबपति बनने से कोई नहीं रोक सकता। कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज आपकी पूंजी को समय के साथ कई गुना बढ़ा देता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में हमें इसी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। अपनी लाइफ में आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। आप एसआईपी के जरिए हर महीने छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि व्यक्ति को उसकी पहली सैलरी से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। रिटर्न की बात करें, तो लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में 12 फीसदी रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

10,000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में जमा होंगे 1 करोड़

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में जमा करते हैं, तो 12% सालाना अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 21 साल में ₹1,04,30,067 जमा हो जाएंगे। इस रकम में ₹25,20,000 आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, ₹79,10,067 ब्याज आय होगी। अगर आप 15 फीसदी एनुअल स्टेप अप के साथ यह निवेश करते हैं तो सिर्फ 15 साल में ही ₹1,13,34,505 जमा हो जाएंगे। इसमें ₹57,09,649 निवेश राशि और ₹56,24,856 ब्याज आय होगी।

15,000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में जमा होंगे 1 करोड़

अगर आप हर महीने 15,000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में जमा करते हैं, तो 12 फीसदी सालाना अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 18 साल में ₹1,06,75,929 जमा हो जाएंगे। इसमें ₹32,40,000 निवेश राशि और ₹74,35,929 ब्याज आय होगी। अगर 15 फीसदी एनुअल स्टेप अप के साथ यह निवेश किया जाता है तो 13 साल में ₹1,14,21,512 जमा हो जाएंगे। इसमें ₹61,83,345 निवेश राशि और ₹52,38,167 ब्याज आय होगी।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement