Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्या 1 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस काफी? बीमा लेते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

क्या 1 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस काफी? बीमा लेते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस होना ही जरूरी नहीं है। यहां मायने ये रखता है कि आपका लाइफ इंश्योरेंस कितना कवर देता है। यहां हम ये जानेंगे कि क्या आपके परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस काफी है?

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 26, 2024 10:06 IST, Updated : Aug 26, 2024 11:46 IST
परिवार के लिए कितना होना चाहिए लाइफ इंश्योरेंस- India TV Paisa
Photo:FREEPIK परिवार के लिए कितना होना चाहिए लाइफ इंश्योरेंस

आप चाहे कितनी अच्छी जॉब करते हों, आप चाहे कितना भी निवेश करते हों, लेकिन आपके पास एक लाइफ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है। ये हम सभी जानते हैं कि हमारे साथ कभी भी, कुछ भी हो सकता है। अगर ऐसा कुछ होता है तो आपके पीछे आपका पूरा परिवार है, जो काफी बुरी परिस्थितियों में फंस सकता है।

लाइफ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप चाहे कितना भी अच्छा पैसा कमाते हों या आप कितना भी पैसा निवेश करते हों, आपकी गैर-मौजूदगी में अगर कुछ आपके परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, वो जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस है, जो आपके न होने पर आपके परिवार को बेहतर वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

क्या 1 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस काफी है

यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस होना ही जरूरी नहीं है। यहां मायने ये रखता है कि आपका लाइफ इंश्योरेंस कितना कवर देता है। यहां हम ये जानेंगे कि क्या आपके परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये का लाइफ इंश्योरेंस काफी है?

कितना बड़ा होना चाहिए लाइफ इंश्योरेंस

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस कम से कम इतना बड़ा होना चाहिए कि जिससे आपकी सैलरी की भरपाई हो सके, आपके लोन की पेमेंट जारी रह सके और किसी बड़े खर्च की भरपाई हो सके। देश में लाइफ इंश्योरेंस काफी किफायती है। अगर आपकी उम्र 30 साल है और आपको 30 साल के लिए 1 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस चाहिए तो आपको हर महीने 1000 रुपये से भी कम प्रीमियम देना होता है।

लाइफ इंश्योरेंस से सुरक्षित होगा परिवार का भविष्य

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेविंग्स में डालना, निवेश करना बहुत जरूरी है लेकिन इंश्योरेंस के जरिए वित्तीय सुरक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है। बेहतर वित्तीय सुरक्षा ये सुनिश्चित करती है कि आपकी गैर-मौजूदगी में भी आपका परिवार वित्तीय रूप से मजबूत और सुरक्षित रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement