
Health Insurance लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इनमें से बहुत सारे लोग हेल्थ इंश्योरेंस के लगातार बढ़ते प्रीमियम से परेशान हैं। करीब-करीब सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां ऊंचा प्रीमियम वसूल रही हैं। लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट यानी कंपनी बदलने से भी अब बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है। अगर आप भी बढ़े प्रीमियम से परेशान और इसका रास्ता ढूंढ रहे हैं तो हम आपको इसका बिल्कुल सटीक तरीका बता रहे हैं। आप इनको फॉलो कर आसानी से अपना प्रीमियम कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम का बोझ घटा सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस जल्दी खरीदें
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने के सबसे अच्छा और सबसे प्रभावी तरीका है कम उम्र में पॉलिसी खरीदना। हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम आपकी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति पर आधारित होता है। जब आपकी उम्र कम होती है तो आप हेल्दी होते हैं। यानी बीमारियों से घिरे नहीं होते हैं। 25 साल व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा खरीदता है, तो उसे 40 वर्ष की उम्र वाले व्यक्ति की तुलना में काफी कम प्रीमियम भुगतान करना होता है।
नेटवर्क अस्पताल और बेड-शेयरिंग
वैसी कंपनी से प्रीमियम लें जो आपके आसपास के अस्पताल में इलाज की सुविधा देता हो। इससे आप नेटवर्क अस्पतालों में इलाज कराएंगे तो कम कवर में इलाज करा पाएंगे। इससे स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में काफी कमी आ सकती है, अक्सर लगभग 15 प्रतिशत तक। इससे आपकी जेब से होने वाले खर्च में भी कमी आती है।इसके अलावा, मल्टी-बेड शेयरिंग चुन कर आप प्रीमियम में और कमी ला सकते हैं।
सुपर टॉप-अप प्लान पर विचार करें
अपने स्वास्थ्य बीमा को और अधिक किफायती बनाने का प्रभावी तरीका है टॉप-अप या सुपर टॉप-अप प्लान। यह आपके कवरेज को बढ़ाता और प्रीमियम के बोझ को कम कर देता है।
डिडक्टिबल्स और को-पेमेंट विकल्पों को चुनें
यह सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प नहीं है लेकिन आप इस विकल्प को चुनकर प्रीमियम बचा सकते हैं। डिडक्टिबल्स और को-पेमेंट क्लॉज़ चुनने से आपको स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को काफ़ी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है।
डिजिटल का फायदा उठाएं
ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा खरीदना भी पैसे बचाने का एक शानदार तरीका है क्योंकि इसमें बिचौलियों और अतिरिक्त शुल्कों देने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसका मतलब है कि प्रीमियम कम हो जाता है। साथ ही, आप ऑनलाइन आसानी से पॉलिसियों की तुलना कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको सबसे प्रतिस्पर्धी दर पर सबसे उपयुक्त योजना मिले।