Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. जल्द लॉन्च होगी फिक्स रिटर्न देने वाली पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

जल्द लॉन्च होगी फिक्स रिटर्न देने वाली पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा कि अभी इस पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगा। मोहंती इस समिति के सदस्य हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 07, 2023 09:29 pm IST, Updated : Jun 07, 2023 09:29 pm IST
Retirement investment scheme - India TV Paisa
Photo:FILE रिटायरमेंट की प्लानिंग

रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च होने वाली है। लॉन्च होने वाली स्कीम की सबसे अच्छी खूबी होगी कि उसमें निवेश करने वालों को फिक्स रिटर्न मिलेगा। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीएफआरडीए न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न देने वाली पेंशन योजना पर काम कर रहा है और जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही मोहंती ने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लगभग 5.3 करोड़ ग्राहक हैं। इस वर्ष के लिए एपीवाई नामांकन का लक्ष्य 1.3 करोड़ का है, जबकि 2022 में 1.2 करोड़ नामांकन हुए थे। 

जोखिम और रिटर्न में संतुलन बनाना होगा 

उन्होंने कहा, जोखिम और रिटर्न में संतुलन बनाना होता है। कोई आश्वासन देता है और इसकी एक कीमत होती है। जैसे एपीवाई में सरकार आश्वासन देती है और ग्राहक कीमत चुकाते हैं।” उन्होंने कहा कि सुनिश्चित रिटर्न की स्थिति में पेंशन कोष को ज्यादा पूंजी मुहैया करानी होगी क्योंकि इसमें ज्यादा जोखिम है। उन्होंने कहा, “हम इस संभावना पर विचार कर रहे हैं। हमने कुछ प्रगति भी की है। हम ऐसा उत्पाद लेकर आएंगे और साथ ही यह देखना होगा कि रिटर्न आकर्षक होना चाहिए।” एपीवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि पीएफआरडीए का लक्ष्य योजना के तहत ग्राहक बढ़ाना है और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इस संबंध में अच्छी प्रगति कर रहा है। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा पर कही ये बातें 

सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा कि अभी इस पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगा। मोहंती इस समिति के सदस्य हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement