बिना जोखिम उठाए निवेश में भरोसा रखने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस की दो सेविंग्स स्कीम- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश पर 8.20 प्रतिशत ब्याज मिलता है जो हर तिमाही के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है और भुगतान किया जाता है। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता योजना है जिस पर सालाना 8.20 % ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
कौन खोल सकता है अकाउंट
सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति खाता खोल सकते हैं। साथ ही 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम उम्र के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं, बशर्ते रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने की तारीख से 1 महीने के भीतर निवेश किया जाए। 50 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम उम्र के रिटायर्ड रक्षा कर्मचारी भी पात्र हैं, अगर वे भी रिटायरमेंट बेनिफिट्स हासिल होने के एक महीने के भीतर निवेश करें।
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि अकाउंट अभिभावक अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर यह खाता खोल सकते हैं। भारत में किसी भी एक जगह- या तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए ही खाते खोले जा सकते हैं।
दोनों के रिटर्न को ऐसे समझें
इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में प्रति ₹10,000 निवेश पर आपको तिमाही में 205 रुपये ब्याज के तौर पर भुगतान किया जाएगा। इतनी ही रकम पर मेच्योरिटी होने पर (पांच साल बाद) आपको कुल ब्याज ₹4,100 हासिल होगा। इसके अलावा , मान लीजिए आपके इस स्कीम में 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किया तो मेच्योरिटी पर आपको ₹41,000 रिटर्न के तर पर मिलेंगे।
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश पर रिटर्न को एक उदाहरण से समझा जा सकता है। अगर बेटी की उम्र आज यानी 2025 में 10 साल है और 1 लाख रुपये सालाना निवेश करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मेच्योरिटी पर यानी 2046 में आपको कुल रकम ₹47,88,079 मिलेंगे। यानी इसमें ₹15,00,000 आप निवेश करते हैं और ₹32,88,079 आपको रिटर्न के तौर पर मिलता है।






































