Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 7.4% तक ब्याज ऑफर कर रहे ये टैक्स सेविंग FD स्कीम्स, पैसे से बनेगा पैसा

7.4% तक ब्याज ऑफर कर रहे ये टैक्स सेविंग FD स्कीम्स, पैसे से बनेगा पैसा

टैक्स सेविंग एफडी में आप मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये डिपोजिट कर सकते हैं। इसकी लॉन इन पीरियड पांच साल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 09, 2023 6:32 IST, Updated : Oct 09, 2023 6:35 IST
एफडी में निवेश- India TV Paisa
Photo:PTI एफडी में निवेश

अगर आप उन निवेशकों में हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो आपके लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD)निवेश करना एक सही फैसला है। खासकर ऐसी एफडी स्कीम (FD schemes) जो बेहतर रिटर्न भी दे और टैक्स (Tax) भी बचाए। आप भी ऐसा कर सकते हैं। मार्केट में ऐसे कई टैक्स सेविंग एफडी स्कीम (tax saving FD schemes) मौजूद हैं जो शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं। टैक्स सेविंग एफडी में आप मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये डिपोजिट कर सकते हैं। इसकी लॉन इन पीरियड पांच साल है। इन स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यहां ध्यान रहे कि यह इनकम टैक्स रिटर्न के पुराने रिजिम विकल्प चुनने वालों के लिए है। आइए हम यहां ऐसे ही पांच स्कीम की चर्चा करते हैं।

एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक दे रहे 7% ब्याज

प्राइवेट सेक्टर के दो बैंक-एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक टैक्स सेविंग एफडी स्कीम (HDFC Bank tax saving FD scheme) पर फिलहाल 7 प्रतिशत ब्याज का ऑफर दे रहे हैं। यहां गौर करने वाली एक बात यह है कि ऐसी टैक्स सेविंग एफडी स्कीम पर अर्जित ब्याज टैक्स योग्य है। पांच साल की लॉक इन पीरियड का मतलब है कि पांच साल की मेच्योरिटी पूरा होने के बाद ही आप अमाउंट निकाल सकेंगे।  

इंडसइंड बैंक और येस बैंक दे रहे 7.25% ब्याज
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर के ही दो और बैंक-इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank tax saving FD) और येस बैंक पांच साल वाली टैक्स सेविंग एफडी स्कीम (tax saving FD schemes) पर 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 

सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा डीसीबी बैंक
टैक्स सेविंग एफडी स्कीम पर सबसे शानदार रिटर्न भी पाने का आपके पास मौका है। यह बैंक पांच साल की लॉक इन पीरियड वाली इस टैक्स सेविंग एफडी ( DCB Bank tax saving FD) पर कस्टमर को 7.40 प्रतिशत का शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें 60 साल से कम उम्र के निवेशक पैसा लगा सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement