Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. प्राइवेट बैंक Vs सरकारी बैंक Vs स्मॉडल फाइनेंस, जानें इनमें से कहां कराएं FD और पाएं सबसे ज्यादा रिटर्न

प्राइवेट बैंक Vs सरकारी बैंक Vs स्मॉडल फाइनेंस, जानें इनमें से कहां कराएं FD और पाएं सबसे ज्यादा रिटर्न

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद अधिकांश बैंक एफडी पर 7 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। इसके चलते इन दिनों बहुत सारे लोग एफडी में निवेश कर रहे हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश कराने जा रहे हैं तो पहले रिसर्च कर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 04, 2023 17:59 IST, Updated : Oct 04, 2023 18:00 IST
FD- India TV Paisa
Photo:INDIA TV एफडी

अगर आप एफडी कराने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे निवेश करना घाटे का सौदा हो सकता है। ऐसा इसलिए कि प्रत्येक बैंक FD पर अलग-अलग ब्याज देते हैं। इसके साथ ही  अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज की दर भी बदतली है। इसलिए आपको टेन्योर यानी एफडी का पीरियड का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे न सिर्फ आप बेहतर ब्याज पाने में सफल होंगे, बल्कि एफडी की समयसीमा पूरा होने पर आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा। तो आइए, आपको बताते हैं कि प्राइवेट बैंक Vs सरकारी बैंक Vs स्मॉडल फाइनेंस में से कहां मिल रहा है, एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज। 

किस सरकारी बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें 

Government Bank

Image Source : INDIA TV
सरकारी बैंक

किस प्राइवेट बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें 

Private Bank

Image Source : INDIA TV
प्राइवेट बैंक

किस स्मॉल फाइनेंस बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें 

Small Finance Bank

Image Source : INDIA TV
स्मॉल फाइनेंस बैंक

किस विदेशी बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें 

Foreign Bank

Image Source : INDIA TV
विदेशी बैंक

स्रोत: पैसाबाजार डॉट कॉम 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement