राजस्थान के अजमेर में सरकारी अस्पताल में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां की महिला डॉक्टर ने एक बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि गेट पर उनका कंधा महिला के साथ टकरा गया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला डॉक्टर बुजुर्ग को पीटती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, सीसीटीवी वीडियो में महिला डॉक्टर की पहचान करना मुश्किल है।
घटना अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की है। यहां रेजीडेंट डॉक्टर ने बुजुर्ग से मारपीट की है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग दवा लेने के लिए अस्पताल आया था।
गार्ड की बात भी नहीं सुनी
राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आई ओपीडी में महिला रेजिडेंट डाक्टर के कंधे से बुजुर्ग मरीज का कंधा टकरा गया था। इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर आग बबूला हो गई और उसने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला डाक्टर बुजुर्ग को चांटे जड़ती रही। बुजुर्ग अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की ओपीडी में अपना इलाज करवाने आया था।
बुजुर्ग माफी मांगता रहा, वह पीटती रही
अस्पताल से निकलते वक्त सामने से आ रही महिला रेजिडेंट डाक्टर से बुजुर्ग का कन्धा टकरा गया, जिससे क्रोधित होकर महिला डाक्टर ने उसकी पिटाई कर दी। अनजाने में हुई अपनी गलती समझकर बुजुर्ग डाक्टर से माफी मांगने लगा, लेकिन महिला डॉक्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह उसे लगातार पीटती रही। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविन्द खरे और उपाधीक्षक डॉ अमित यादव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाई। उनका कहना है कि अभी तक किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं दी है।
(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट