Monday, April 29, 2024
Advertisement

कोहली जैसा कोई नहीं, एक हादसे से कैसे बदली ‘विराट’ की जिंदगी?

नई दिल्ली: जिस महामुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी,जिस मुकाबले में हर गेंद, हर रन और हर विकेट पर लोगों की धड़कने तेज हो रही थी। उसी महामुकाबले में टीम इंडिया के

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 21, 2016 18:08 IST
hardik pandya
hardik pandya

क्यों पाकिस्तान को विराट से डर लगता है ?

क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बल्ला लेकर जब मैदान में उतरता है तो बड़े से बड़े गेंदबाजों की धड़कने तेज हो जाती है। टाइमिंग और टैलेंट का का दूसरा नाम है विराट यानी ट्रिपल टी..यही वो खूबी है जिसके चलते बेहद कम वक्त में क्रिकेट की दुनिया में विराट का डंका बज रहा है। उसके शॉट्स के सलेक्शन और परफेक्ट टाइम के तालमेल के कायल सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ बताते है कि क्रिकेट ग्राउंड में विरोधी टीम के लिए किसी बला से कम नहीं हैं टीम इंडिया की जान ये बल्लेबाज। रन बनाने की भूख...किसी भी चुनौती से निपटने का साहस और क्रिकेट का पैशन कोहली को क्रिकेट का विराट खिलाड़ी बना देता है।

कोहली जब मैदान में उतरते हैं तो पिच और गेंदबाज उनके लिए कुछ खास माएने नहीं रखती। वो तो ग्राउंड के हर कोने में बॉल को पहुंचाने की उनकी चाहत से ही गेंदबाज खौंफ खाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में 37 गेंद में 55 रनों की नाबाद पारी इसी जुनून की जीती जागती मिसाल है। अपने आक्रमक तेवर के लिए जाने वाले विराट ने मैच देख रहे क्रिकेट के भगवान को अपना अर्धशतक इस अंदाज में समर्पित किया तो महान खिलाड़़ी ने भी इस सम्मान के लिए विराट को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। सचिन ने कोहली के लिए ट्विटर पर लिखा, 'महान जीत टीम इंडिया, 'विराट कोहली इस पारी और इस अभिव्यक्ति के लिए शुक्रिया।'

आगे की स्लाइड मे पढ़िए कैसे एक हादसे से बदली विराट की जिंदगी-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement