Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कप्तान केन के मुताबिक इस स्थिति में न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हो जाता जीतना

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर जीत दर्ज करना सही मायने में यह नहीं दिखाता कि यह मुकाबला कितना प्रतिस्पर्धी था और अगर भारतीय टीम ने 50 रन और बनाये होते तो हमारे लिये स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होती।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: March 02, 2020 15:48 IST
कप्तान केन के मुताबिक...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कप्तान केन के मुताबिक इस स्थिति में न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हो जाता जीतना 

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर जीत दर्ज करना सही मायने में यह नहीं दिखाता कि यह मुकाबला कितना प्रतिस्पर्धी था और अगर भारतीय टीम ने 50 रन और बनाये होते तो हमारे लिये स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होती। न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गये पहले टेस्ट को चौथे दिन के खेल की शुरूआत में 10 विकेट से जीता था लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट को सोमवार को मैच के तीसरे दिन ही सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

विलियमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह शानदार प्रदर्शन था लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि इस नतीजे से यह पता नहीं चलता है कि मैच कितना प्रतिस्पर्धी था। भारत ने अगर 50 रन और बनाये होते तो यह मुकाबला बराबरी का लगता।’’

उपमहाद्वीप से उलट यहां दोनों टेस्ट मैचों की पिच से गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला था जहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘पिच के लिहाज से दोनों मैचों में गेंद और बल्ले का बराबरी का मुकाबला था और रन बनाना आसान नहीं था। आपको थोड़ी किस्मत का साथ चाहिये था और गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करनी चाहिये। पिछले दो मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’’ विलियमसन ने हालांकि माना कि यहां पिच तेज गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है दोनों पिचें तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार थी। ऐसी परिस्थितियों में भी वेलिंगटन में जिस तरह से हमने पहली पारी में बल्लेबाजी कर प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया वह देखना शानदार था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement