Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बदलेगा धोनी का बल्ला, हेलिकॉप्टर शॉट पर संकट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब क्रिकेट के आकाओं ने बल्ले के फिटनेस पर ध्यान देते हुए पतले करने का आदेश दे दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 21, 2017 23:33 IST
Dhoni bat- India TV Hindi
Dhoni bat

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब क्रिकेट के आकाओं ने बल्ले के फिटनेस पर ध्यान देते हुए पतले करने का आदेश दे दिया है। एक अक्टूबर से बल्ले पर आईसीसी की नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।

नई गाइडलाइन के मुताबिक बल्ले का निचला हिस्सा 40 मिमी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए। धोनी के बल्ले का निचला हिस्सा 45 मिमी. है। बल्ले की मोटाई 108 मिमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले की गहराई भी अब 67 मिमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले का निचला हिस्सा हेलिकॉप्टर शॉट में मदद करता था। अब बल्ले के पतले होने से इसपर फर्क होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement