Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

कोहली ने झूठ बोला था कि ''मैं रोबोट नही हूं'', देखें ये वीडियो, चौका लगाने के लिए बैट की ज़रुरत नहीं पड़ती

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस तरह से इन दिनों रन बना रहे हैं उसे देखकर लगता है मानो वो कोई रोबोट हों जिसे सिर्फ़ रन बनाना ही आता है.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 27, 2017 12:03 IST
kohli, rohit- India TV Hindi
kohli, rohit

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस तरह से इन दिनों रन बना रहे हैं उसे देखकर लगता है मानो वो कोई रोबोट हों जिसे सिर्फ़ रन बनाना ही आता है. आपको याद दिला दें कि हाल ही में कोहली ने कहा था कि वह कोई रोबोट नहीं है, उनकी चमड़ी काटो तो ख़ून निकलेगा लेकिन लगता है उन्होंने झूठ बोला था. 

नागपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन कोहली ने 213 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने कई ऐसे शॉट्स लगाए जिसके देखकर वह खुद भी हैरान रह गए थे. कोहली ने नागपुर में अपने करियर का 5वां दोहरा शतक जमाया और टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. जब विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ मैदान पर मौजूद थे तो उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. विराट कोहली जब 188 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर दिलरुवान परेरा की गेंद पर एक शानदारा छक्का लगाया. दरअसल, कोहली ने कलाई के सहारे बेहद हल्का शॉट खेला था लेकिन वो गेंद 6 रन के लिए चली जाएगी इस बात का अंदाज़ा कोहली को भी नहीं था.

सुरंगा लकमल जब पारी का 113 वां ओवर डालने आए तो उनकी गेंद पर कोहली ने बैट के हैंडल से ही चौका मार दिया. कोहली सुरक्षात्मक तरीके से खेलना चाहते थे लेकिन तभी उन्होंने अपना इरादा बदला और बैट के हैंडल से गेंद को दिशा दिखा दी और गेंद वाउंड्री पार चली गई. कुछ पल के लिए तो कोहली भी हैरान रह गए कि ये गेंद बाउंड्री के पार कैसे चली गई. दूसरे एंड पर खड़े रोहित शर्मा भी कोहली के खेले गए इस शॉट को देखकर दंग रह गए.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement