Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी के लिये चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम में

विजय हजारे ट्रॉफी के लिये चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम में

पिछले साल की उप विजेता सौराष्ट्र की टीम 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के खिलाफ पहला मैच खेलगी। सौराष्ट्र की टीम टूर्नामेंट में आठ मुकाबले खेलेगी। 

Reported by: Bhasha
Published : September 16, 2018 17:28 IST
 चेतेश्वर पुजारा और...- India TV Hindi
 चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा

राजकोट: टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिये सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) टीम में शामिल किया गया है। एससीए ने रविवार को टीम में उन्हें शामिल करने की घोषणा की। एससीए ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी नयी दिल्ली में खेली जायेगी जिसमें पिछले साल की उप विजेता सौराष्ट्र की टीम 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के खिलाफ पहला मैच खेलगी। सौराष्ट्र की टीम टूर्नामेंट में आठ मुकाबले खेलेगी। 

हालांकि टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा और ऑलराउंडर जडेजा को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम में चुना गया तो वे 30 सितंबर को खेले जाने वाले पांचवें मैच और इसके बाद बचे हुए मैचों में नहीं खेल पायेंगे। 

एससीए के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘पुजारा और जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलेंगे क्योंकि वेस्टइंडीज अपना भारत दौरा चार अक्तूबर से यहां एससीए स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से करेगा।’’ 

शाह ने कहा,‘‘दोनों खिलाड़ियों के विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे हाफ में नहीं खेलने की संभावना है।’’ 

पुजारा और जडेजा घरेलू क्रिकेट मैचों में सौराष्ट्र के शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। अभी तक टीम के कप्तान की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि पुजारा के टीम की अगुवाई की संभावना है जबकि उनकी अनुपस्थिति में जयदेव शाह कप्तान हो सकते हैं। 

टीम: जयदेव शाह, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, रोबिन उथप्पा, शेल्डन जैक्सन, जयदेव उनादकट, समर्थ व्यास, अर्पित वसावडा, अवि बरोट, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, धर्मेंद्र जडेजा, कमलेश मकवाना, युवराज चुदासामा, शौर्य शांडिल्य, अग्निवेश अयाच और हार्दिक राठौड़। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement