Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 10 साल पहले एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ आई थी एम एस धोनी की सूनामी, जड़े थे छक्के ही छक्के

10 साल पहले एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ आई थी एम एस धोनी की सूनामी, जड़े थे छक्के ही छक्के

भारत एशिया कप के अपने पहले मैच में आज हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगा।

Written by: Manoj Shukla
Published : September 18, 2018 13:07 IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

आज एशिया कप में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और टीम इंडिया को जीत का सबसे बड़़ा दावेदार बताया जा रहा है। ये मैच दोनों देशों के बीच दूसरा मैच है। इससे पहले दोनों के बीच साल 2008 में एकमात्र वनडे एशिया कप में ही खेला गया था। उस मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को बुरी तरह हरा दिया था। खास बात ये थी उस मुकाबले में एम एस धोनी के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली थी और उन्होंने जमकर छक्के लगाए थे। आइए आपको बताते हैं कि धोनी ने उस मैच में क्या कमाल किया था?

धोनी ने जड़ा था ताबड़तोड़ शतक: 25 जून, 2008 को कराची में खेले गए उस मुकाबले में धोनी का तूफान देखने को मिला था। भारतीय टीम के ओपनर गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग ने भारत को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई और इसके बाद चौथे नंबर पर धोनी ने अपना धूम-धड़ाका दिखाया। धोनी ने क्रीज पर आते ही हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और गेंदों को जमकर बाउंड्री के बाहर भेजा। उस मैच में धोनी ने 96 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी। धोनी के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले थे।

भारत ने 256 रन से जीता था मुकाबला: भारत ने धोनी और रैना के शतक, सहवाग, गंभीर के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 374 रन बनाए थे। जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज 118 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने मैच को 256 रनों से अपने नाम कर लिया था।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज होने वाले मुकाबले में भी भारत ही जीत का दावेदार नजर आ रहा है। लेकिन क्रिकेट के खेल में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता और टीम इंडिया को मैदान पर हर दिन की तरह अपना बेस्ट देना होगा।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement