Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट ने साधा निशाना, रोहित और कोहली के बगैर कमजोरी होगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट ने साधा निशाना, रोहित और कोहली के बगैर कमजोरी होगी टीम इंडिया

अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होनी है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने एक नया बयान दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 13, 2025 18:40 IST, Updated : May 13, 2025 18:40 IST
virat kohli and rohit sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। पांच टेस्ट मैचों की ये लंबी सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। सीरीज का महत्व इसलिए बहुत ज्यादा है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, लेकिन इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने निशाना साधते हुए कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कमजोर होगी। ये सीरीज से पहले एक माइंडगेम का हिस्सा है, जिसे इंग्लैंड ने खेलना शुरू कर दिया है। 

मोईन अली ने कही ऐसी बात

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने कहा ​है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में होने वाली आगामी सीरीज में इंग्लैंड की टीम को फायदा होगा। मोईन अली ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कई बार इंग्लैंड आए हैं और यहां उन्होंने काफी मैच खेले हैं, लेकिन अब इस बार वे नहीं आ रहे है, इससे इंग्लैंड का अपहैंड होगा। मोईन ने कहा कि पिछली बार जब रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उनका जाना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। 

शुभमन गिल हो सकते हैं टेस्ट के नए कप्तान

मोईन अली ने इसके सा​थ ही ये भी कहा कि अ​ब शुभमन गिल टेस्ट के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। मोईन ने कहा कि बीसीसीआई वैसे तो जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाने के बारे में सोच रहा होगा, वे शानदार कप्तान हैं भी, लेकिन हो सकता है कि वे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सारे मैच शायद ना खेल पाएं। मोईन ने कहा कि भले ही शुभमन गिल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा कप्तानी ना की हो, लेकिन उनके पास आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी का अनुभव है। शुभमन ​के पास अच्छा दिमाग है और वे इंग्लैंड के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। 

सचिन के बाद कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर

विराट कोहली को लेकर मोईन अली ने कहा कि उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना एक बड़ा झटका है। विराट कोहली ने हमेशा से टेस्ट को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने नाम पर फैंस को स्टेडियम में लाने में कामयाबी हासिल की। अब देखना ये होगा कि टीम इंडिया जब कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड जाएगी तो कैसा प्रदर्शन करती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement