Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U-19 चैंपियन क्रिकेटर जी त्रिशा की बल्ले बल्ले, तेलंगाना के सीएम ने 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

U-19 चैंपियन क्रिकेटर जी त्रिशा की बल्ले बल्ले, तेलंगाना के सीएम ने 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने हाल में हुए दूसरे महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज जी त्रिशा का बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने जहां कुल 309 रन बनाए तो वहीं 7 विकेट भी हासिल किए।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Abhishek Pandey Published : Feb 06, 2025 8:05 IST, Updated : Feb 06, 2025 8:10 IST
Gongadi Trisha
Image Source : INDIA TV सीएम रेवंत रेड्डी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम प्लेयर गोंगाडी त्रिशा से की मुलाकात।

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले गए दूसरे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ प्लेयर्स ने अपने खेल से काफी अहम भूमिका अदा की जिसमें एक नाम ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा का भी शामिल है। पूरे टूर्नामेंट में जी त्रिशा का बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 309 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए कुल 7 विकेट हासिल किए। अब गोंगाडी त्रिशा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बधाई देने के साथ उन्हें नगद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है।

राज्य सरकार ने किया एक करोड़ रुपए देने का ऐलान

गोंगाडी त्रिशा ने 5 फरवरी को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके आवास जुबली हिल्स पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हाल ही में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए त्रिशा को बधाई दी। सीएम ने त्रिशा को भविष्य में क्रिकेट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। वहीं इसी दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने क्रिकेटर त्रिशा को एक करोड़ रुपए और तेलंगाना की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की सदस्य ध्रुति केसरी को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की। भारतीय महिला अंडर 19 टीम की हेड कोच नौशीन और ट्रेनर शालिनी को भी 10-10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान राज्य सरकार ने किया।

गोंगाडी ने बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का ये दूसरा एडिशन था जिसमें गोंगाडी ने 2 ऐसे महारिकॉर्ड बना दिए जिनको तोड़ पाना आसान नहीं होगा। गोंगाडी ने बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाए जिसमें वह एक एडिशन में जहां इस आंकड़े को पार करने वाली पहली खिलाड़ी बनी तो वहीं एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर के तौर पर भी रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इसके अलावा महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में गोंगाडी त्रिशा पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सकी। पूरी टूर्नामेंट में गोंगाडी ने 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 77.25 के औसत से रन बनाए।

ये भी पढ़ें

नागपुर में दिखता है विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा, दोनों ने मिलकर ठोके हैं इतने रन

पहले वनडे के लिए स्क्वाड का किया गया ऐलान, 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement