IND U19 vs SA U19: इंडिया अंडर-19 की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच बेनोई में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में हरवंश सिंह और आर एस अंबरीश ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी अंडर-19 की टीम ने 27.4 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे और फिर मैच में बारिश आ गई और इसके बाद खेल शुरू नहीं हो पाया। बाद में भारत को DLS नियम से जीत मिल गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: वैभव सूयर्वंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, एरोन जॉर्ज, हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल पटेल
साउथ अफ्रीका: अदनान लगाडियन, जोरीच वान शल्कविक, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फलामोहलाका, जे जे बैसन, बायंदा माजोला, एनटांडो सोनी