Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे से पहले बड़ी खुशखबरी

विराट कोहली की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे से पहले बड़ी खुशखबरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली के फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 08, 2025 18:29 IST, Updated : Feb 08, 2025 18:29 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से बात करते हुए विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। दूसरे वनडे मैच का आयोजन कटक में किया जाना है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

कोच ने किया खुलासा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने की चोट से उबर गए हैं और रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए फिट हैं, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। कोटक ने यहां दूसरे गेम से पहले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अभ्यास के लिए आए है और यह टीम के लिए अच्छा है। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और पिछले मैच के अर्धशतकधारी श्रेयस अय्यर में से किसे विराट कोहली की जगह प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा।

प्लेइंग 11 को लेकर कही ये बात

प्लेइंग 11 को लेकर कोटक ने कहा कि यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को भी ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह महज एक खराब स्थिति है। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया और भारतीय टीम के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर है। रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह दूसरे मुकाबले में कुछ कमाल कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement