
Highlights
- भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाएंगे दो टी20 इंटरनेशनल मैच
- सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान
- सीरीज का पहला मैच 26 और दूसरा 28 जून को खेला जाना है
IRE vs IND T20I Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अब समापन की ओर है। सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं और एक मैच बाकी है। सीरीज में अभी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बराबरी पर चल रही हैं। आखिरी मैच 19 जून को बेंगलोर में खेला जाएगा। ये मैच जो भी टीम जीतेगी, सीरीज अपने नाम कर लेगी। इस बीच टीम इंडिया की अगली सीरीज आयरलैंड के साथ होनी है। टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है। इन दोनों के बीच दो टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। इस बीच भारत और आयरलैंड के बीच जो दो टी20 मैच खेले जाने हैं, उसकी टाइमिंग आपको चौंका सकती है। मैच रात में चलेंगे, यानी आपको अगर मैच लाइव देखना है तो अपनी नींद कुछ कम करनी पड़ सकती है।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 मैच कितने बजे शुरू होंगे
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे से शुरू होंगे। टी20 मैच अमूमन करीब चार घंटे तक चलता है। यानी ये मैच रात में एक बजे तक चलेंगे। यानी अगर आप जल्दी सोने चले जाते हैं तो आपको या तो मैच मिस करना पड़ सकता है या फिर अपने टाइम टेबल में बदलाव करना पड़ेगा। सीरीज का पहला मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा। पहला मैच रविवार को खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इसके लिए आप तैयार हो जाइए।
भारत बनाम आयरलैंड मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव किस चैनल पर देखें
अभी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो सीरीज चल रही है, उसके मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख रहे हैं, लेकिन भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के लिए आपको चैनल भी बदलना होगा। क्योंकि इस सीरीज के दोनों मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। आप मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देख सकेंगे। वहीं अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो सोनी लिव एप्प पर मैचों का सीधा प्रसारण आप देखते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के लिए भारत और आयरलैंड की टीम
भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र जहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
आयरलैंड की टीम : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग