Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय महिला टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 15, 2025 19:28 IST, Updated : May 15, 2025 19:29 IST
Smriti Mandhana & Harmanpreet Kaur
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम जून के अंत में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से हो रही है। वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर कप्तान बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया दोनों ही फॉर्मेट में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इंग्लैंड दौरे पर इस भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। उन खिलाड़ियों को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह को नहीं मिली जगह

वनडे और टी-20 टीम की बात करें तो वहां कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी चोट के कारण अभी भी टीम से बाहर हैं। WPL में RCB के लिए खेलने वाली दोनों खिलाड़ी चोट के कारण ट्राई सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब देखना ये होगा कि इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक ये खिलाड़ी फिट हो पाते हैं या नहीं। टी-20 टीम की बात करें तो वहां शैफाली वर्मा और स्नेह राणा की वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

यह भी पढ़ें

कप्तानी के कारण IPL में नहीं चल रहा था रोहित शर्मा का बल्ला, आंकड़े बता रहे हैं सच्चाई

IPL टीमों को लगा बड़ा झटका, प्लेऑफ से पहले टूर्नामेंट छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं प्लेयर्स

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement