Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दी 3 विकेट से मात, एलिसा हीली ने खेली कप्तानी पारी

IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दी 3 विकेट से मात, एलिसा हीली ने खेली कप्तानी पारी

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 12, 2025 02:15 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 10:36 pm IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND-W vs AUS-W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने काफी शानदार शुरुआत दी थी जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ विकेट गिरने का सिलसिला भी तेजी से देखने को मिला। भारतीय टीम की पूरी पारी 48.5 ओवर्स में 330 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने जहां 5 विकेट हासिल किए तो वहीं सोफी मोलिनेक्स तीन विकेट लेने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इसके अलावा एलिस पेरी के बल्ले से नाबाद 47 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके दम पर कंगारू टीम इस मुकाबले को 49 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर अपने नाम करने में कामयाब रही।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट

भारतीय महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

 

Latest Cricket News

IND-W vs AUS-W Live Score:

Auto Refresh
Refresh
  • 10:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    एलिसा हीली ने खेली 142 रनों की कप्तानी पारी

    ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाने में उनकी कप्तान एलिसा हीली ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई, जिसमें एलिसा ने 142 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलिस पेरी ने 47 जबकि फोबे लिचफील्ड ने 40 रनों की पारी खेली।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर्स में हासिल किया टारगेट

    भारत के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 331 रनों के टारगेट को 49 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ये टूर्नामेंट में जहां दूसरी हार है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    एनाबेल सदरलैंड ने हासिल किए 5 विकेट

    भारतीय टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 9.5 ओवर्स की गेंदबाजी में 40 रन देने के साथ कुल 5 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा सोफी मोलिनेक्स भी तीन विकेट लेने में कामयाब रही।

  • 6:30 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की पारी 330 के स्कोर पर सिमटी

    महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 48.5 ओवर्स में 330 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की पारी खेली, इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया।

  • 4:47 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दी शानदार शुरुआत

    ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने का काम किया है, जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी देखने को मिली। स्मृति मंधाना 80 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटी।

  • 3:12 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11

    एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।

  • 3:12 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय महिला टीम की इस मैच के लिए प्लेइंग 11

    प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

  • 3:11 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement