IND-W vs AUS-W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने काफी शानदार शुरुआत दी थी जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ विकेट गिरने का सिलसिला भी तेजी से देखने को मिला। भारतीय टीम की पूरी पारी 48.5 ओवर्स में 330 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने जहां 5 विकेट हासिल किए तो वहीं सोफी मोलिनेक्स तीन विकेट लेने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इसके अलावा एलिस पेरी के बल्ले से नाबाद 47 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके दम पर कंगारू टीम इस मुकाबले को 49 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर अपने नाम करने में कामयाब रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
भारतीय महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।