
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 की शुरुआत में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया साल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला जहां 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलेगी जो 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा। इसके बाद साल 2026 की शुरुआत भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा और इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
वनडे सीरीज के मुकाबले यहां खेले जाएंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जहां 11 जनवरी को बड़ौदा के मैदान पर खेलना है तो वहीं दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे | 11 जनवरी | बड़ौदा |
दूसरा वनडे | 14 जनवरी | राजकोट |
तीसरा वनडे | 18 जनवरी | इंदौर |
टी20 सीरीज में वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहेगी नजर
साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में नजरें इस मेगा इवेंट की तैयारियों पर भी रहेगी। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 23 और 25 जनवरी को रायपुर और गुवाहटी के मैदान पर होगा। इसके बाद चौथा टी20 मैच जहां 28 जनवरी को विशाखापट्टनम के मैदान पर होगा तो वहीं सीरीज आखिरी टी20 मुकाबला 31 जनवरी को त्रिवेंद्रम में होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच | 21 जनवरी | नागपुर |
दूसरा टी20 मैच | 23 जनवरी | रायपुर |
तीसरा टी20 मैच | 25 जनवरी | गुवाहटी |
चौथा टी20 मैच | 28 जनवरी | विशाखापट्टनम |
पांचवां टी20 मैच | 31 जनवरी | त्रिवेंद्रम |
ये भी पढ़ें
VIDEO: लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत पर फफक-फफक कर रो पड़े केशव महाराज
एडम मारक्रम ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल