
Jasprit Bumrah: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दमखम दिखाया। इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमटी। इस तरह भारत पहली पारी के आधार पर 6 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रही। इंग्लैंड की आधी टीम को अकेले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया और अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। इस तरह उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
9 गेंदबाजों को किया पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में तीसरी बार 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर 3 बार 5 विकेट लेने का कमाल कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था। बुमराह ने 9 भारतीय गेंदबाजों को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह से पहले इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में 2 बार 5 विकेट जिन भारतीय गेंदबाजों ने झटके थे, उनमें लाला अमरनाथ, बीएस चंद्रशेखर, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, वीनू मांकड़, मोहम्मद निसार, चेतन शर्मा, इशांत शर्मा और सुरेन्द्र नाथ शामिल हैं।
एशियाई गेंदबाज के तौर पर रचा इतिहास
आपको जानकर हैरानी होगी कि जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं। जोश टंग बुमराह का 150वां शिकार बने। इससे पहले लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह 2 विकेट लेते ही वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे। अब वह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल सिर्फ 3 गेंदबाज ही SENA देशों में 150 या उससे ज्यादा विकेट चटका पाए हैं। इनमें वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- कर्टनी वॉल्श (WI) - 213
- कर्टली एम्ब्रोस (WI) - 184
- जसप्रीत बुमराह (IND) - 150
- मैल्कम मार्शल (WI) - 148
- वसीम अकरम (PAK) - 146
- अनिल कुंबले (IND) - 141
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 64, इंग्लैंड में 42, साउथ अफ्रीका में 38 और न्यूजीलैंड में 6 टेस्ट विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। बुमराह घर के बाहर सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं।
SENA में जसप्रीत बुमराह के टेस्ट विकेट
- ऑस्ट्रेलिया (64)
- इंग्लैंड (42)
- साउथ अफ्रीका (38)
- न्यूजीलैंड (6)