Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: KKR के सामने राजस्थान की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025: KKR के सामने राजस्थान की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज गुवाहाटी में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य पहली जीत दर्ज करने का होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 26, 2025 10:28 IST, Updated : Mar 26, 2025 13:28 IST
KKR vs RR
Image Source : PTI कोलकाता बनाम राजस्थान

IPL 2025 के छठे मैच में जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा, तो दोनों टीमों की कोशिश पहली जीत दर्ज करने की होगी। IPL के 18वें सीजन के अपने पहले मैच में दोनों टीमों को हार का स्वाद चखना पड़ा था। कोलकाता को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश आज के मैच में जीत का खाता खोलने की होगी।

रियान पराग अपने घर में खेलेंगे मैच 

कोलकाता और राजस्थान के बीच आज गुवाहाटी में मुकाबला खेला जाएगा। साल 2023 से ही गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कभी-कभार घरेलू मैदान रहा है, लेकिन उन्हें यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली है। राजस्थान ने यहां अपने तीन में से दो मैच हारे हैं, जबकि चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन 26 मार्च को यहां अलग ही उत्साह होगा क्योंकि लोकल ब्वॉय रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले मैच में रियान कुछ फैसले करते हुए असमंजस की स्थिति में नजर आए थे। ऐसे में आज उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी परीक्षा होगी।

राजस्थान की कमजोरी और ताकत

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी मजबूती उनकी ओपनिंग जोड़ी है, जिसमें संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। दोनों बल्लेबाज आक्रामक खेल खेलने में माहिर हैं और टीम को तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन में भी इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके अलावा, राजस्थान की स्पिन गेंदबाजी टीम की एक और बड़ी ताकत है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की मौजूदगी से टीम को बीच के ओवरों में न केवल रन गति पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है, बल्कि वे महत्वपूर्ण विकेट भी निकाल सकते हैं। हालांकि, टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है। जोफ्रा आर्चर को छोड़कर अन्य तेज गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, जिससे डेथ ओवरों में टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पिछले मैच में थोक के भाव रन लुटाने के बाद से जोफ्रा आर्चर पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। 

KKR की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?

गुवाहाटी की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वानिंदु हसरंगा को मौका दिया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे के सामने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करना बड़ी चुनौती होगा क्योंकि राजस्थान की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। KKR की निगाह एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस पर भी टिकी होगी, जिनके पूरी तरह से फिट होने का इंतजार हो रहा है। अगर वह फिट होते हैं, तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

कोलकाता की ताकत और कमजोरी

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मारकंडे के रूप में एक प्रभावी स्पिन अटैक है, जो किसी भी पल खेल का रुख बदल सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। हर्षित राणा को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज या तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं या फिर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे इस विभाग में टीम को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

अब तक नहीं खुला है जीत का खाता

प्वाइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों का अब तक खाता नहीं खुला है। कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है जबकि राजस्थान सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के नेट रन रेट माइनस में है लेकिन कोलकाता का थोड़ा बेहतर है। यही वजह है कि वह राजस्थान से एक पायदान ऊपर है। 

RR vs KKR, IPL 2025 मैच डिटेल्स 

तारीख और समय: 26 मार्च 2025 (7:30 PM)

वेन्यू: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान ध्वस्त

IPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को बताया सोने पर सुहागा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement