Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विदेशी सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, BCCI को फिर भी नहीं आया रहम

विदेशी सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, BCCI को फिर भी नहीं आया रहम

आईपीएल में अनसोल्ड रहे और टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप में शत​क ठोक दिया है, इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया ए के स्क्वाड में जगह नहीं दी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 19, 2025 12:47 IST, Updated : May 19, 2025 12:47 IST
ks bharat
Image Source : GETTY केएस भरत

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है, जहां पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक स्क्वाड का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी। इस बीच बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम जरूर घोषित कर दी है। जो दो चार दिन के मुकाबला खेलेगी। इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन मौका चुनिंदा प्लेयर्स को ही मिला है। इस बीच आईपीएल में अनसोल्ड रहे एक भारतीय खिलाड़ी ने विदेशी सरजमीं पर ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है, इसके बाद भी उसे भारत की ए टीम में मौका नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने उस पारी को अनदेखा कर दिया है और किसी भी तरह का र​हम नहीं दिखाया है। हम बात कर रहे हैं केएस भरत की। 

केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप में जड़ा शतक

केएस भरत इस वक्त न केवल टीम इंडिया से बाहर है, बल्कि आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, इसके बाद भारत इंग्लैंड चले गए और वहां पर सरे चैंपियनशिप खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा था और उम्मीद की जा रही थी कि वे कम से कम भारत की ए टीम में तो जगह पा ही जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल, ईशान किशन को तो मौका दिया है, लेकिन भरत को भूल गए। ये हाल तब है, जब ध्रुव जुरेल और ईशान किशन आईपीएल में कुछ भी नहीं कर पाए हैं। सरे चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए केएस भरत ने 108 बॉल पर 134 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद भी बीसीसीआई को रहम नहीं आया। 

भारत के लिए अब तक टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं केएस भरत

केएस भरत अब तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 221 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 20.09 का है, वहीं वे 52.99 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। ये उस वक्त की बात है, जब ऋषभ पंत एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे और लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन अब उन्हें भुला दिया गया है। केएस भरत भारत के लिए केवल टेस्ट की खेल पाए हैं, उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अब तक मौका नहीं मिला है। 

आईपीएल के दो ही सीजन खेल पाए केएस भरत

आईपीएल की बात करें तो भरत दो ही साल ये टूर्नामेंट खेल पाए। साल 2021 में वे आरसीबी के साथ थे, जहां उन्होंने आठ मैच खेलकर 191 रन बनाए थे। उसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। इसके बाद साल 2022 में वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल ​हुए। उस साल केवल दो मैच खेलने का मौका उन्हें मिला और वे केवल आठ ही रन बना पाए। अब देखना होगा कि केएस भरत को वापस भारतीय टीम या फिर आईपीएल में दोबारा मौका मिलता है कि वे यूं ही गुमनामी के अंधेरे में खोकर रह जाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement